हनुमना में नहीं उठाई जा रही खरीदी केंद्र से धांन,पब्लिक के बीच हो सकता है प्रबंधक और आपरेटर से विवाद
हनुमना में नहीं उठाई जा रही खरीदी केंद्र से धांन,
पब्लिक के बीच हो सकता है प्रबंधक और आपरेटर से
विवाद
संवाददाता : मो. रफीक
रीवा न्यूज़ (Rewa News ): खबर रीवा जिले के हनुमना से है आप को बता दूं कि रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना ग्राम पंचायत पहाड़ी में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया है
जिसमें समिति प्रबंधक अनुसुइया प्रसाद पाण्डेय की उपस्थिति में
कुल अठारह हजार क्विंटल धान खरीदी की गई18,000 जिसमें कुल उठाव ग्यारह हजार
क्विंटल(11,000)का ही किया गया है.
जब की अभी खरीदी केंद्र में सात हजार क्विंटल,07,000,,धान स्टाक है जिसमें समिति प्रबंधक अनुसुइया प्रसाद पाण्डेय जी का कहना है कि अगर शासन प्रशासन इसकी निगरानी में रखते हुए धान खरीदी केंद्र पहाड़ी की खरीदी गई धान स्टाक को उठाव करानें की कार्यवाही करने का प्रयास करें अथवा यहां पर पब्लिक और खरीदी केंद्र प्रभारी आपरेटर से बिवाद हो सकता है.
धान स्टाक को देखा गया जो सामान्य तरह से स्टाक है फोटो उपलब्ध है उसी में खाद्यान्न सुरक्षा व्यवस्था को देखकर धान स्टाक को उठाव करानें पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है
ALSO READ Rewa MP News: RewaCollector मनोज पुष्प ने 22 अधिकारियों को दिया नोटिस
#REWA, #MP CRIME,