Uncategorized

Rewa News today samachar :रीवा में कलयुगी बेटे ने पिता को जिन्दा दफनाया!फिर ऐसे करतूत आयी सामने

रीवा (Rewa News ): रीवा में एक जालसाज बेटे की करतूस का खुलाशा हुआ है जिसने जमीन के लिये अपने ही जिंदा पिता को कागजों में मृत घोषित कर दिया। इस जालसाज बेटे ने बाप का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर पिता की जमीन को अपने नाम कराकर उसकी बिक्री कर डाली।


Rewa News today samachar दरअसल संपत्ति के लालच में जिंदा पिता को कागजों में मृत घोषित कर देने का यह मामला रीवा जिला मुख्यालय के रायपुर कर्चुलियान जनपद का है जहां पिता की पुस्तैनी जमीन को हड़पने के लिये जालसाज बेटे ने अपने ही जिंदा पिता को दस्तोवेजों में मृत बताकर ना सिर्फ सजरा बनवाकर पुस्तैनी भूमि का वारिसाना बनवाया बल्कि पिता का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर पिता की जमीन को अपने नाम रजिस्ट्री करा ली।

Rewa News today samachar मामले में पिता की शिकायत पर पुलिस ने जब जांच पड़ताल तो की जालसाज बेटे की करतूस उजागर हो गई और पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानिए क्या है मामला…


Rewa News today samachar दरअसल यह जालसाजी का मामला रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाने का है जहां वर्ष 2021 में पड़रिया ग्राम निवासी फरियादी रामायण प्रसाद शुक्ला ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी तरीके से जमीन बेंचने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में फरियादी ने अपने ही बेटे पर फर्जीवाडे़ का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने फरयादी और आरोपी के बयान दर्ज कर जब पड़ताल शुरु की तो शिकायत सही पाई गई।

पुलिस की जांच में ऐसे खुला राज…


फरियादी रामयण प्रसाद की शिकायत पर जब पुलिस ने रायपुर कर्चुलियान के तहसील कार्यालय से दस्तावेज जुटाएं तो सामने आया कि फरियादी के पुत्र अजय शुक्ला के द्वारा जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराने के लिये

पिता रामयण प्रसाद को शपथ प्रमाण पत्र में मृत घोषित किया था जबकि जिंदा पिता ने ही बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थीं। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा की गई दस्तावेजों की जांच पड़ताल में फर्जी तरीके से कूटरचित शपथ पत्र व सजरा तैयार करना पाया गया।

Rewa News today samachar जिंदा पिता को मृत घोषित करने वाला बेटा गया जेल
कागजों में जिंदा पिता को मृत घोषित करने वाले जालसाज बेटे अजय शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव की मांने तो आरोपी कूटरचित शपथ पत्र व सजरा तैयार कर पिता के नाम की बेलवा पैकान स्थित जमीन को अपने नाम नामांन्तरण कराया है। जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। MP breaking : मध्यप्रदेश में फर्जी डीएसपी बनकर वसूले 7 करोड़ रूपये, हो जाइये सावधान!

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.