सतना

Satna news:वाटरफॉल मे मिला युवक का मिला शव परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप

 

Mp satna news:दोस्तों के साथ जन्मदिन पर पिकनिक मनाने गए एक युवक का शव मैहर के पन्नीखोह वाटरफॉल में उतरता हुआ दिखाई दिया| सूचना मिलते ही मौके पर मैहर पुलिस युवक के शव को वाटरफॉल से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी|

परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर लगाया आरोप

घटना की मिली जानकारी के मुताबिक 21 अगस्त को युवक अपने दो दोस्तों के साथ जन्मदिन पिकनिक मनाने के लिए पानी को वॉटरफॉल में गया था| कपिल दहायत उर्फ छोटू पिता अरुण दहिया उम्र 19 वर्ष निवासी पटेहरा का शव पानी में मिला |इसके बाद उसी के दोस्त ने मृतक के परिजनों को अलग-अलग जगह पर घुमाया |लेकिन परिवार जनों को मृतक की सूचना नहीं मिल पाई |इसके बाद युवक गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई|

पुलिस ने जब लापता युवक की खोज की तब पता चला कि वह अपने दो दोस्तों के साथ पन्नीखोह गए थे| पुलिस ने दोनों दोस्तों से सख़्ती से पूछताछ की | एसडीआरएफ की टीम की मदद से युवक के शव को वाटरफॉल से बाहर निकल गया|

 

इस पूरे मामले में मृतक परिजन के पिता अरुण दहिया का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है| उन्होंने कहा कि दोस्तों से बार-बार पूछने पर उन्होंने सच नहीं बताया| उसके दोस्त रात भर भटकते रहे| लेकिन दोस्तों ने सच नहीं बताया परिजनों ने कपिल के दोस्तों पर शक जताया है |

 

Mp news:हनी ट्रैप में लोगों को फसाने के लिए सना को भेजता था पति हुआ बड़ा खुलासा

 

Satna news:सतना मे 5 साल की नाबालिक से दुष्कर्म का मामला आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Related Articles