Mauganj News : महादेवन महाकाल शिव मंदिर देवरा का अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटाया गया
Mauganj news : महादेवन महाकाल शिव मंदिर देवरा का अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटाया गयाजिसमें जिला मुख्यालय के निर्देशन में तहसीलदार सहित सभी अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण की बाउंड्री गिराईं गई
पुलिस बल काफी संख्या में तैनात रहा
आपको बता दूं कि नवनिर्मित जिला मऊगंज रीवा मध्य प्रदेश के तहसील हनुमना अंर्तगत ग्राम पंचायत देवरा में सैकड़ों वर्ष पुराना महादेवन महां काल शिव मंदिर संस्थापित है
और दूसरी ओर पुलिस चौकी बनाई गई है जो तीन एकड़ सत्ताइस ढिसमिल का रकबा भूमि शासन मध्यप्रदेश में बताई गई है मंदिर परिसर के जेस्ट सामने से कुछ हिन्दू तथा मुस्लिम लोगों ने अपना रहायसी मकान बना कर निवास करते हैं शेष भूमि पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपना ईदगाह
क़ायम कर लिए थे उसी अतिक्रमण को लेकर क्षेत्रीय विधायक माननीय प्रदीप पटेल विधानसभा क्षेत्र मऊगंज ने अपने हिन्दू समाज को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा उनका कहना था कि अगर यह अतिक्रमण प्रशासन द्वारा नहीं हटाया जाता तो हम अपनी जान दे देंगे जो कि कोर्ट से अतिक्रमण हटाने का कोई आदेश नहीं था.
लेकिन विधायक के इस आमरण अनशन पर प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय की ईदगाह को जेसीबी मशीन से गिरा दिया शेष बने हुए मकानों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है कि इन्हें नोटिस जारी किया गया है कोर्ट का अगला आदेश आने तक बनें हुए मकानों को नहीं गिराया जाएगा.