EntertainmentShilpi Raj MMS Video DownloadViral videoराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

Shilpi raj new song:शिल्पी राज का नया गाना रिलीज, 'नथुनिया पर गोली मारे 'इंटरनेट पर मचाया धमाल

shilpiraj news song:शिल्पी राज के नए सॉन्ग ने मचाया धूम

 

 

 

 

Bhojpuri shilpiraj new song:भोजपुरी गायक (shiliraj)शिल्पी राज का गाना नथुनिया पे गोली मारे यूट्यूब पर धूम मचाता हुआ दिख रहा है. यूट्यूब पर लगभग 17 मिलियन शिल्पी राज के गाने ब्यूस मिल चुके हैं.यह गाना 9 दिसंबर को रिलीज किया गया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस गाने को काफी शेयर किया जा रहा है. इस गाने को हमार भोजपुरी टी सीरीज पर रिलीज किया गया था.इसके साथ इस गाने पर अपने अभिनय से लोगों को आनंदित कर रहे हैं.यह गाना बिहार से लेकर उत्तर भारत तक काफी पॉप्युलर हो रहा है.

shilpi raj new video viral
shilpi raj new video viral

गुंडो से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं एक्टर

(shilpiraj song) शिल्पी राज का यह गाना पूरी तरह एक रोमांटिक है. जिसमें नीलकमल गुंडे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ भोजपुरी जगत मशहूर अदाकारी नीलम गिरी के शानदार अभिनय से इस गाने में नई जान डाल दी है.गाने की शुरुआत में फाइट सीन दिखाया गया है. बाद में एक्टर बंदूक चलाकर अपना स्वैग दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.नीलकमल सिंह सॉन्ग शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज दिया है. साथ ही नीलम गिरी और नीलकमल सिंह अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पर निदेशक विनय विनायक हैं.

 

शिल्पी राज के गाने ने इंटरनेट में मचाया तहलका

 

Shilpiraj का नया गाना नथुनिया पर गोली मारे इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.इस गाने को सुनने के लिए यूट्यूब पर गाने का आनंद ले सकते हैं. इस गाने में नीलकमल सिंह शानदार अदाकारी करते हुए नजर आ रहे हैं.बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं.नीलकमल ने अपनी गायकी और एक्टिंग से भोजपुरी इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ बना ली है ज्यादातर लोग म्यूजिक एल्बम से जानते हैं. 2022 में आया उनका गाना जुदाई ने लंबे समय तक पवन सिंह के गानों को पछाड़ दिया था. बता दें कि नीलकमल भक्ति गीतों में रुचि रखते हैं.जबकि शिल्पी राज के गानों का इंतजार उनके फैंस लगातार करते हैं.नया गाना आने के बाद इंटरनेट में धूम मचाता हुआ दिख रहा है.

Mp rewa weather live update :रीवा, सतना सीधी मैं मौसम विभाग का अलर्ट, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी!

Rewa news: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा कलेक्टर को दिए कड़े निर्देश

Leave a Reply

Related Articles