मध्यप्रदेशसतना

satna road accident :सतना में ट्रक और बाइक की टक्कर पति-पत्नी की मौत

Satna road accident: सतना चित्रकूट मार्ग में हुई सड़क दुर्घटना

satna road accident :सतना में ट्रक और बाइक की टक्कर पति-पत्नी की मौत

 

 

 

satna road accident :सतना जिले के मझगवा थाना अंतर्गत चित्रकूट सतना मार्ग पर बाइक और ट्रक की टक्कर होने से घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई.मृतक चित्रकूट के मारकुंडी थाना अंतर्गत पाटिन गांव का निवासी हैं.घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

 

satna road accident: husband and wife killed in collision between truck and bike in Satna

 

 

 कैसे हुई घटना

 

 

चित्रकूट के पाटिन निवासी दीपक यादव अपनी पत्नी खुशबू यादव के साथ अपने ससुराल सिंहपुर गांव गए थे.जो बाइक से अपने गांव पाटिन आ रहे थे. चित्रकूट सतना मार्ग में ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी खुशबू यादव को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

 

 

 

 पुलिस कर रही है मामले की जांच

 

 

सतना चित्रकूट मार्ग पर ट्रक और बाइक की टक्कर होने से पति-पत्नी की मौत हो गई.इस मामले में मझगवा के थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. बाइक सवार व्यक्ति ने हेलमेट नहीं लगाया था.जिसकी वजह से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.इस पूरे मामले को पुलिस ने दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैं. मृतक के शव का पंचनामा करके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Rewa news:CM मोहन यादव रीवा दौरे से पहले तीन अधिकारियों पर गिरी गाज,

Leave a Reply

Related Articles