रीवाविंध्य

Rewa RTO NEWS:रीवा RTO की बड़ी कार्यवाही,15 पर्यटन बसों पर चालान

Rewa news: परिवहन विभाग ने चलाया अभियान

 

 

Rewa RTO news:रीवा परिवहन विभाग द्वारा रीवा में चलने वाले पर्यटन बसों पर जांच अभियान चलाया गया. जिसमें रीवा हनुमना चाकघाट घाट पर विशेष रूप से इन वाहनों को रोककर दस्तावेजों की जांच की गई.इन बसों में जांच करके यह देखा गया कि बस में दो चालाक हैं या नहीं. और बस में यात्री अधिक क्षमता से परिवहन तो नहीं हो रहा है.

rewa rto news

रीवा आरटीओ की 15 परिवहन बसों पर चालानी कार्रवाई

रीवा आरटीओ और परिवहन विभाग में बड़ी कार्यवाही करते हुए 15 पर्यटन बसों पर नियमों और शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई.रीवा कलेक्टर के आदेश के अनुसार वाहनों को ट्रैफिक नियम का पालन करना अत्यंत आवश्यक है.

 

परिवहन विभाग ने की बसों की जांच

रीवा आरटीओ और परिवहन विभाग ने बसों में आपातकालीन द्वार फास्टेड बॉक्स की जांच की गई.इन बसों को आरटीओ ने सुबह 5:00 रोककर चकिया और बस के चालक को यह समझाइए दी गई की कोर के चलते बेसन का संचालन सावधानी से करें.जिसके चलते किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके. वहीं पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है.

Rewa Breaking :पांच दिन से लापता युवक, रीवा पुलिस नहीं कर रही ठोस कार्यवाही

Rewa news:रीवा में दो रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त, ये वजह आई सामने

Leave a Reply

Related Articles