
VINDHYA NEWS REWA TODAY MP NEWS
खेत मालिक की लापरवाही से गई युवक की जान
रीवा हनुमना ।
REWA CRIME NEWS UPDATE TODAY रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना अंन्तर्गत ग्राम ढावा तिवरियांन में झब्वू यादव के खेत में बिजली का तार लगा होने की वजह से आज दिनांक को अचानक रात के अंधेरे में किसी जरुरी काम से खुशी राम साकेत निवासी ग्राम ढावा तिवरियांन थाना हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष जा रहा था , जो बिजली के करंट से फंस गया ।
जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।
जिसके परिजन मृतक के मुआब्जे की मांग कर रहे हैं , वहीं पुलिसकर्मी थाना हनुमना मौके पर पहुंचे । मृतक के परिजनों का कहना है कि शायद झब्वू यादव बिजली का तार इस तरह ज़मीन के नजदीक से न लगाए होते तो शायद खुशीराम साकेत की जान बच जाती ।
इसी तरह परिजनों के द्वारा यह भी कहा गया कि खेत मालिक झब्वू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कराई जाए ।