Uncategorized

REWA NEWS TODAY महानवमी पर किया गया कन्याओं का पूजन


REWA NEWS TODAY नवरात्रि के नौवें दिन नौवें तिथि पर कन्या पूजन किया जाता है. हिन्दू धर्म में इसका बहुत बड़ा महत्व है. इस दिन दस साल से कम उम्र की कन्याओं को देवी मानकर उनकी पूजा की जाती है.


REWA NEWS TODAY कन्या पूजन के बाद ही नवरात्रि के व्रत सम्पन्न माने जाते है बहुत से लोग माँ दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए नौ दिनों का व्रत रखते है कहते है माँ दुर्गा का व्रत तभी सफल माना जाता है ज

ब कन्या पूजन किया जाता है देवी की तरह इन कन्याओं के पूजा की जाती है पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करते है.

रीवा जिले के बेलहाई गांव में कन्याओं का किया गया पूजन


बेलहाई गांव में महानवमी के दिन कन्याओं का पूजन किया गया सबसे पहले कन्याओं के चरण धोया गया उनका स्वागत किया गया भोजन के बाद कन्याओं के चरण छूकर आशीर्वाद लिया गया.
व्यवस्थापक में राजीब दुबे, हिमांशु दुबे, आदर्श दुबे एवं आर्यन आकर्ष सामर्थ उपस्थित रहे.

ALSO Rewa Accident : रीवा बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर बाइक सवार की हुई मौत

#REWA,

Leave a Reply

Related Articles