रीवा

Rewa News :ज़िला पंचायत CEO की बड़ी कार्यवाही, GRS की सेवा समाप्त

REWA NEWS मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सचिव डगरदुआ निलंबित एवं रोजगार सहायक पडरा की सेवा समाप्त

REWA NEWS Secretary Dagardua suspended by the Chief Executive Officer, District Panchayat and the service of Employment Assistant Padra terminated.

REWA NEWS HINDI: श्री स्वप्निल वानखडे आई.ए.एस. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुये जाँच उपरांत पाया कि श्रीमती कमला तिवारी सचिव ग्राम पंचायत डगरदुआ जनपद पंचायत गंगेव के स्थान पर सचिव के पति श्री भरत तिवारी द्वारा हस्ताक्षर किया जाता है.

Rewa News Hindi

एवं सील लगायी जाती है ग्राम सभा की बैठक का संचालन भी सचिव पति के द्वारा किया जाता है जिससे स्पष्ट होता है कि सचिव श्रीमती कमला तिवारी अपने पदीय दायित्वो के प्रति घोर लापरवाह हैं तथा वरिष्ठ अधिकारियो के आदेशो की अवहेलना करने के आदी हैं।

 

▪️अतः मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा श्रीमती कमला तिवारी सचिव ग्राम पंचायत डगरदुआ को म.प्र. पंचायत राज सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के प्रावधानोँ के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है.

 

निलम्बन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत गंगेव नियत किया गया है। नियमानुसार जीवन निर्वाह की पात्रता होगी।


▪️मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा प्राप्त शिकायत के जांच उपरान्त पाया गया कि श्री संजीव कुमार राज ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पडरा जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान द्वारा पास्को एक्ट के तहत केन्द्रीय जेल रीवा में निरूद्ध व्यक्ति उपस्थित दर्ज करते हुये मनरेगा मजदूरी की राशि का फर्जी आहरण किया गया।

 

माननीय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी रीवा द्वारा परिवार पत्र की जांच के दौरान अभिलेख पर आई साक्ष्य से आरोपी संजीव कुमार राज के विरूद्ध धारा क्र.420, 478 अन्तर्गत अपराध का संज्ञान लेते हुये प्रकरण अपराधिक पंजी में दर्ज किया गया।


▪️उक्त के संबंध में श्री संजीव कुमार राज को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुये 07 दिवस में स्पष्टीकरण चाहा गया था लेकिन श्री राज द्वारा कोई भी जबाव प्रस्तुत नही किया गया। उपरोक्त कृत्य संविदा सेवा शर्ते के प्रतिकूल है।

 

म.प्र. राज्य रोजगार गांरटी परिषद भोपाल के प्रावधानो के अनुसार सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गयी।

CM हेल्पलाइन प्रदेश स्तर ग्रेडिंग में रीवा ज़िला पंचायत पुनह अव्वल स्थान में।

Rewa: CM हेल्पलाइन माह सितम्बर की शिकायतों के निराकरण में रीवा जिला पंचायत लगातार एक बार फिर से प्रदेश स्तर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान में रहते हुए A ग्रेड प्राप्त किया हैं

Rewa News MP: श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत के कुशल मार्गदर्शन एवम पर्यवेक्षण में ग्रेडिंग में कुल प्राप्त शिकायत 1717 में से संतुष्टि के साथ बंद शिकायत वेटेज 47.42%,50 दिवस से अधिक लंबित शिकायत वेटेज 18.%, निम्न गुणवत्ता शिकायत वेटेज 9.8%, नोट अटेंडेंट शिकायत वेटेज 10%,कुल स्कोर 85.22 एवम रेटिंग A रहीं,

अर्जित उपलब्धि के लिये मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, CM हेल्पलाइन योजना प्रभारियों ज़िला पंचायत के साथ साथ प्रभारी अधिकारी जनपद समस्त,CFT प्रभारी,कम्प्यूटर ऑपरेटर,सचिव एवम सहायक सचिव समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हैं,

 

अर्जित उपलब्धि टीम वर्क के फलस्वरूप परिणाम प्राप्त हुआ है जिसके लिये साथ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को श्री वानखड़े जी द्वारा बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित किया गया साथ ही अर्जित उपलब्धि को अनवरत बनाएं रखने एवम संतुष्टि पूर्ण निराकरण का प्रयास जारी रखनें हेतु सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया।

 

Rewa news:रीवा में दो रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त, ये वजह आई सामने

ALSO READ THIS ARTICLES

माँ के गहने बेचकर Avinash Tiwari ने बनाई Budhiya फ़िल्म,12 नवंबर को होंगी रिलीज

Rewa News: दिवाली पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने दिया तोहफा, हजारों मजदूरों को मिला सीधा लाभ

Leave a Reply

Related Articles