रीवा

Rewa News: पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना पहुँचे जन सेवा अभियान में

Rewa maugang : पूर्व विधायक मऊगंज श्री सुखेन्द्र सिंह बंन्ना जन सेवा अभियान में आज ग्राम पंचायत पहाड़ी में
जनता के साथ

Rewa maugang MP NEWS: आप को बता दूं कि रीवा जिले के विधानसभा छेत्र मऊगंज के पूर्व विधायक माननीय श्री सुखेन्द्र सिंह बंन्ना जी आज ग्राम पंचायत पहाड़ी जनपद पंचायत हनुमना में ग्रामीण जनों के बीच आकर उनके दुख सुख को सुनें
लोगों का कहना था.

कि हमारे यहां नल जल योजना के तहत सभी घरों में पानी की व्यवस्था सावन द्वारा संचालित की गई है लेकिन शायद यह दिखावा है हमारे यहां नल जल योजना से जुड़ी सुविधाएं व्यर्थ है हमारे वर्तमान विधायक मऊगंज दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री प्रदीप पटेल जी इस पर एक्सन नहीं ले रहे हैं

हम सभी ग्राम पंचायत पहाड़ी निवासी पानी के लिए तरस रहे हैं कि हमारे यहां नल जल योजना से जुड़ी सुविधाएं कव तक मिलसक्ती है या फिर इसी तरह हमेशा चलता रहेगा साथ ही विजली का ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसके कारण हम अंधेरे में ही रहा करते हैं हमारे ग्रामीण बच्चों

को पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है हम लोग कौनसी सरकार से अपनी जरूरतों को बता दूं
इसी प्रकार कई तरह की परेसानियों को हमारे ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए महानुभाव महिला एवं पुरुष सभी अपने पूर्व विधायक मऊगंज माननीय श्री सुखेन्द्र सिंह बंन्ना जी से फरियाद सुनाते हुए सभा का समापन किया.

ALSO READ

Rewa News: अमहिया पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से बदमाशों में खौफ

Rewa Accident : रीवा बाणसागर नहर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, पूरे गाँव में मातम

Leave a Reply

Related Articles