मध्यप्रदेशरीवाविंध्य

Rewa News : रीवा में मिलेंगी दिल्ली गोवा वाली सुविधा, बनकर तैयार हुआ अलीशान तालाब (Rewa Ratahra Talab )

Rewa Ratahra Talab New photo : मध्यप्रदेश के रीवा में जिलेवासियों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, जल्द होगा लोकार्पण

Rewa News : रीवा में मिलेंगी दिल्ली गोवा वाली सुविधा, बनकर तैयार हुआ अलीशान तालाब (Rewa Ratahra Talab )

 

 

MP REWA Ratahra Talab News : रीवा शहर के रतहरा में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण में है। जिले में रानी तालाब और चिरहुला मंदिर के पास बने तालाब के बाद अब रतहरा वासियों के लिए

खुशखबरी सामने आई है। बताया गया कि रतहरा तालाब (Ratahra Pond Rewa) का काम पूरा हो चुका है। जिसका लोकार्पण जल्द उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला करने जा रहे हैं । बता दें कि यह तालाब सर्व सुविधायुक्त है। जिसमें नहर से पानी की व्यवस्था की गई है। जिसे कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा आम जनमानस को टहलने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। और एक नया खूबसूरत तालाब रीवा जिले को मिलने वाला है। बता दें कि रतहरा में बनकर तैयार हुआ तालाब दिल्ली और गोवा जैसे बड़े शहरों में  बने तालाबों को खूबसूरती में मात देगा।

Rewa News: Delhi Goa facilities will be available in Rewa, Alishan Pond is ready (Rewa Ratahra Talab)

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 

 आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने नगर निगम की एमआईसी की बैठक में

तालाब के लोकार्पण के बाद उसके रखरखाव और संचालन के लिए टेंडर जारी करने के संबंध में चर्चा किया। जिसका अंतिम निर्णय नगर निगम परिषद द्वारा किया जाएगा। आपको बता दें की तालाब का सौंदर्यीकरण राजेंद्र शुक्ल के विकास कार्यों की प्राथमिकता में था, जो अब लगभग अंतिम चरण में है। तालाब बनने के बाद आसपास के लोग सुबह शाम अपना समय व्यतीत कर सकेंगे, इसके अलावा दौड़ने और टहलने के लिए भी आमजन के लिए उपयोग में आएगा।

 

Rewa News: Delhi Goa facilities will be available in Rewa, Alishan Pond is ready (Rewa Ratahra Talab)

बताया गया कि तालाब के सौंदरीकरण का काम कई सालों से चल रहा था। राजेंद्र शुक्ल के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद इस दिशा में कई ठोस कदम उठाये गए। जिसकी वजह से अब रतहरा तालाब (Ratahra Pond Rewa) सौंदर्यी करण का काम अंतिम चरण में है।

 

Rewa rojgar mela:रीवा बेरोजगार युवा के लिए बड़ी खुशखबरी! 13 को लगेगा रोजगार मेला

12 जनवरी को रानीतालाब कालिका माता मंदिर में पूजन और भंडारा

 

 

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शहर के रानी तालाब स्थित माता के मंदिर में पूजन और भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया है।

जिसमें तकरीबन 10000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता पूरे शहर में निमंत्रण बांट रहे हैं । विशाल भंडारे में व्यवस्था बनाए रखने हेतु चार अलग-अलग पंडालो की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी, जिसमें कोई व्यवधान न उत्पन्न हो ।

 

Rewa collector:रीवा कलेक्टर का नया आदेश जारी, इस दिन रहेगा अवकाश

Leave a Reply

Related Articles