रीवाविंध्य

Rewa rojgar mela:रीवा बेरोजगार युवा के लिए बड़ी खुशखबरी! 13 को लगेगा रोजगार मेला

Rewa rojgar mela:आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश कार्यक्रम के तहत 13 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है रोजगार मेला

Rewa rojgar mela:रीवा बेरोजगार युवा के लिए बड़ी खुशखबरी! 13 को लगेगा रोजगार मेला

 

 

 

Rewa rojgar mela:रीवा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत रीवा जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय एवं वर्क टू गेदर द्वारा संयुक्त रूप से(Rojgar mela)रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है.जिला रोजगार कार्यक्रम में एक दिवस ही रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.रोजगार मेले के दौरान वर्क टूगेदर रीवा आईसेक्ट ( एल एंड टी इंदौर ) रीवा एवं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा युवकों का चयन किया जाएगा.

 

 

 

 

 रोजगार पाने के लिए पात्रता

 

 

• रीवा रोजगार मेले में शामिल युवाओं को दसवीं एवं बारहवीं कक्षा,स्नातक, स्नातकोतर,आईटीआई एव बीई परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

 

 

 

• युवक एवं युवती की आयु 18 से 30 वर्ष के आयु अनिवार्य है.

 

 

• युवक एवं युवती अपने साथ अंकसूची लाना अनिवार्य है.

 

 

• निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड या वोटर आईडी,लाना जरूरी है.

 

 

 

• रीवा जिले के युवक एवं युवती रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लेकर आना अनिवार्य है.

 

 

 

• वहीं पर रोजगार कार्यालय के उपसंचालक ने बताया कि रोजगार की चाह रखने वाले बेरोजगार युवक व युवती 13 जनवरी को 11:00 से 2:00 तक अपना पंजीयन कर ले।

 

Rewa news:रीवा में चोरों का आतंक,व्यापारी के घर से नगदी सहित 12 लाख के जेवरात हुए चोरी

Rewa Tourist place : नये साल में घूमने जा रहें लोगों की प्रशासन की चेतावनी, न करें ये गलती

Rewa commissioner:नवागत रीवा कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिए निर्देश

 

 

 

 

 

Rewa commissioner:नवागत कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि रीवा जिले में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य जारी हैं, इन निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा कराएं.शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति पर विशेष ध्यान दें। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं की जिलेवार तथा योजनावार विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करें.

 

 

 

 

(Rewa commissioner)रीवा कमिश्नर ने खाद्य विभाग की समीक्षा

 

 

 

कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवंटित खाद्यान्न का समय पर उठाव करके शत-प्रतिशत वितरण कराएं.एक भी पात्र गरीब खाद्यान्न से वंचित न रहे. जिला आपूर्ति नियंत्रक रीवा नोडल अधिकारी के रूप में सभी जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण की समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें.जनवरी एवं फरवरी माह में खाद्यान्न वितरण शत-प्रतिशत कराएं. गौरतलब हैं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को खाद्य वितरण के लिए निशुल्क खाद्य वितरण का आदेश जारी किया है.

 

 

 

 सीएम राइज स्कूलों के लिए रीवा कमिश्नर ने दिया निर्देश

 

 

जिले में बन रहे सीएम राइज स्कूल को लेकर रीवा कमिश्नर ने कहा हैं की स्कूल के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए.इसका निर्माण समय पर होना चाहिए. इसके साथी अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

 

Rewa news:रीवा में चोरों का आतंक,व्यापारी के घर से नगदी सहित 12 लाख के जेवरात हुए चोरी

Leave a Reply

Related Articles