रीवा

REWA HOSPITAL NEWS रीवा मेडिकल कॉलेज के रिसर्च अस्पताल की लिफ्ट में मिला कंकाल

रीवा

REWA HOSPITAL NEWS श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के रिसर्च सेंटर संजय गांधी अस्पताल के लिफ्ट में मानव कंकाल देखे जाने के बाद प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है।

 

 

REWA HOSPITAL NEWS शनिवार की दोपहर अस्पताल के कर्मचारियों ने लिफ्ट के अंदर उस समय मानव कंकाल देखा जब लिफ्ट की मरम्मत करने के लिए मैकेनिक काम कर रहे थे

आनन-फानन में इसकी सूचना न केवल प्रबंधन को दी गई बल्कि अमहिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मानव कंकाल को अपने कब्जे में लेकर डीएनए कराने की तैयारी कर रही है। जिससे उक्त मानव कंकाल की पहचान हो सके।

 


REWA HOSPITAL NEWS इस संबंध में प्रबंधन से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है जो तथ्य सामने आएंगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनोज इंदुलकर ने कही है।


क्या है मामला : मेडिकल कॉलेज के रिसर्च सेंटर संजय गांधी अस्पताल के लिफ्ट विगत एक माह से खराब चल रही थी। जिसे रिपेयरिंग करने के लिए शनिवार की दोपहर कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे।

REWA HOSPITAL NEWS लिफ्ट का दरवाजा जैसे ही खुला उसके अंदर मानव कंकाल देखा गया। बता दें कि संजय गांधी अस्पताल में कुल चार लिफ्ट हैं जिसमें कोविड को देखते हुए दो लिफ्ट बंद कर दी गई थी। जबकि दो लिफ्ट में एक खराब बताई जा रही थी। जिसकी मरम्मत का कार्य शनिवार को शुरू हुआ था।

आरोप यह भी : मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों की माने तो उक्त मानव कंकाल तकरीबन एक माह पुराना है। संभावना जताई जा रही है कि लिफ्ट खराब होने के समय वह लिफ्ट के अंदर था,

 

जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। एक महीने तक लिफ्ट के अंदर होने के कारण उसका पूरा शरीर नष्ट हो गया है बचा है तो केवल कंकाल। हालांकि प्रबंधन इस तर्क से कन्नी काट रहा है,

 

 

सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, लिफ्ट के अंदर से कंकाल मिला है जिसको कब्जे में लेकर डीएनए कराने की तैयारी की जा रही है। उसके पहचान होने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं मामले की जांच की जा रही है। – शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया

Rewa News : डाकिया चिट्ठी छोड़ रीवा की नाबालिक लड़की को लेकर हुआ फरार

Rewa news:रीवा RTO ने मोटरसाइकिल चालकों के लिए जारी किया निर्देश,उल्लंघन करने पर होगी चालानी कार्रवाई

A Rewa ज़िला पंचायत CEO का हुआ ट्रांसफर, सौरभ जैन होंगे नये CEO

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.