रीवा

रीवा SP राकेश कुमार सिंह का हुआ तबादला, ये होंगे नए पुलिस कप्तान REWA SP MOBILE NUMBER & TRANSFER

रीवा से इस वक्त की बड़ी खबर

REWA SP MOBILE NUMBER & TRANSFER रीवा (Rewa News ): रीवा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है, और उनके स्थान पर नवनीत भसीन को नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

पुलिस मुख्यालय भोपाल में थे पदस्थ

REWA SP MOBILE NUMBER & TRANSFER प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात थे ।

जिनका तबादला पुलिस अधीक्षक के रूप में रीवा में कर दिया गया है.

वही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का तबादला ग्वालियर के विसावल 13 वी वाहिनी में कर दिया गया है।

आपको बता दें कि जब से राकेश कुमार सिंह रीवा में पुलिस कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली, जिलेभर में ताबड़तोड़ नशे और अवैध मादक पदार्थो और तस्करों पर जमकर कार्यवाही की थी.

वहीं मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने लगभग 13 दर्जन से अधिक पुलिस अधीक्षक के तबादला के आदेश जारी कर दिए है ।

राकेश कुमार सिंह का तबादला होने के बाद बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं,

क्या नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करने के कारण तो किसी नेता के इशारे पर तबादला तो नहीं किया गया??

ALSO REWA SP NAVNEET BHASIN नवागत पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन ने किया पदभार ग्रहण

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.