रीवा

rewa double murder news रीवा में दोहरे हत्याकांड से सनसनी , क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल!

रायपुर करचुलियान बना अपराधियों का गढ़ एक से बड़े एक अपराध को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे अपराधी दोहरे हत्याकांड के सच्चाई में जुटी थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह की टीम

रीवा (Rewa News ): खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है आपको बता दे रीवा जिले अंतर्गत थाना रायपुर में दोहरे हत्याकांड का मामला प्रकाश में आया है आपको बता दे पहली हत्या का संदेह जिस मित्र पर जताया जा रहा था उसकी भी शव 48 घंटे बाद पुरवा बारहदी खदान में मिली

REWA DOUBLE MURDER

वही घटना स्थल पर एफएसएल यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाक्टर आरपी शुक्ला टीम के साथ पहुंचे तत्पश्चात घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया इस दौरान सव के पास से खून से सना पत्थर और एक कंबल और नसे का कुछ सामान मिला ऐसे में बताया जा रहा है की शमशेर की हत्या पत्थर पटक कर की गई है

REWA DOUBLE MURDER आपको बता दे की जानकारी के अनुसार पता चला था की निपनिया निवाशी मकसूद खान पिता मंजूर अली आयु 35 वर्ष तथा समशेर खान पिता लाल मोहम्मद जो तीन दिन पहले घर से एक साथ निकले थे इसके बाद से इन दोनो का कोई पता नही था इनके परिजन तलाश में लगे थे

REWA DOUBLE MURDER तभी रायपुर कर्चुलियान थाना के भलुहा गांव के मुरूम खदान में मंगलवार की सुबह मकसूद का शव मिला था जिसके सर पर गंभीर चोट थी लिहाजा पुलिस हत्या मान कर जांच कर रही थी हत्या का संदेह उसके दोस्त समशेर खान पर ही था किन्तु इसी बीच शमशेर का भी सव गुरुवार को रायपुर के बरहादी में बरामद किया गया आपको बता दे सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह और उनकी टीम के साथ साथ

REWA DOUBLE MURDER रीवा एसपी और एसएसपी ने पहुंच कर निरीक्षण घटना स्थल की गंभीरता से जांच करते हुए रायपुर करचुलियां के थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह और उनकी टीम को आवश्यक दिसा निर्देश दिए गय वही थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह और उनकी टीम हत्या का खुलासा करने में जुटी हुई है अब देखना यह है की कब तक चढ़ते है पुलिस के हत्थे यह आदमखोर अपराधी और कैसे सुलझाएगी दोहरे हत्याकांड की यह अनसुलझी कहानी

ALSO Rewa News: रीवा में हैवानियत : 8 वर्ष की बच्ची से पडोसी ने किया बेहद गन्दा काम

Leave a Reply

Related Articles