
BAGHELI PHILM MOVIE BUDHIYA DOWNLOAD HD , BAGHELI ACTOR AVINASH TIWARI,
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
AVINASH TIWARI CONTROVERSY NEWS रीवा (REWA News ): सोशल मीडिया पर इन दिनों अविनाश तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है ।
जिसमे भगवान शिव का वेश धारण कर एक फिल्मी गाना गा रहे है ।
जिसको लेकर सोशल मीडिया के साथ साथ तमाम हिन्दू संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई ।
लोगों ने कहा कि
AVINASH TIWARI CONTROVERSY NEWS “बघेली की सेवा के नाम पर फूहड़ता का धंधा चलाने वाले अविनाश तिवारी जब जनता के बीच से अपने गलत कारनामों और चरित्र की वजह से गायब होने लगे तो भगवान का भेष धारण कर रोमांस दिखाने लगे।”
भगवान भोलेनाथ बने अविनाश तिवारी और अधकटी ब्लाउज पहनकर माता पार्वती बनी शैलू शर्मा लाइव में गप्प मारते है और इंस्टाग्राम पर फिल्मी रील बनाकर सनातन संस्कृति में गंदगी घोलने का काम कर रहे है।
समूचे सनातन प्रेमी इसका खुला विरोध करते है और चेतावनी देते है कि ये वीडियो हटाकर तुरंत सार्वजनिक माफी मांगे नही तो हम सड़कों पर उतरेगे और इसका सामूहिक बहिष्कार करेगे।
वही कई संगठनों ने रीवा SP को ज्ञापन देने की बात कही है ।
सामाजिक संगठन हिन्दू सेना ने भी मामले को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है ।
मामले को लेकर अविनाश तिवारी का बयान
AVINASH TIWARI CONTROVERSY NEWS मामले को लेकर अविनाश तिवारी ने फेसबुक के माध्यम से बताया की भगवान शिव का भेष किसी एक ख़ास गाने को रिकॉर्ड करने के मकसद से किया गया था,
जबकि जो 15 सेकंड की वीडियो वायरल हो रही है,
उसमें ना तो कुछ अश्लील है, न ही हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है ।
फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति की आस्था को इस वीडियो से ठेस पहुंचा है तो हम मांफी मांगते है ।
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन