रीवा

REWA KI KHABAR शिक्षक बेटे की कोरोना से मौत सुन पिता ने त्याग दिया शरीर

मध्य प्रदेश के रीवा जिले का मामला

रीवा । (Rewa News ) : कोरोना संक्रमण हर घर में जिंदगियाँ तबाह कर रहा है,

REWA KI KHABAR TODAY रीवा में भी ऐसी ही एक हृदय विदारक घटना प्रकाश में आई, जहां शिक्षक बेटे की कोरोना से मौत की खबर सुन पिता ने भी प्राण त्याग दिया।

मामला रीवा जिले के ब्योहारी (कुंआ )गांव का बताया जा रहा है,
जो रीवा में ही शिक्षक पद पर पदस्थ रहते हुए परिवार के साथ रीवा में ही रह रहे थे।

जानकारी के मुताबिक जन शिक्षा केंद्र मार्तंड क्रमांक 3 में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे।

टीकाकरण के दौरान हुए संक्रमित

MP REWA KHABAR TODAY बता दें कि शिक्षक राजेश पांडे पीके स्कूल और एस के स्कूल में लगे शिविर में टीकाकरण के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई।

इसी दौरान वो खुद भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हो गए ।

बाद में तबीयत बिगड़ने पर रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

बेटे की मौत की खबर पिता ने भी दम तोड़ दिया,
जिसके बाद एक ही घर में दो लोगों की अर्थी एक साथ उठी ।

इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है।

शिक्षक राजेश पांडे की पत्नी अलका मिश्रा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुड़हर में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत है।

पूरा परिवार शिक्षा से ही जुड़ा है,
पाया गया कि राजेश पांडे के पिता भी शिक्षा विभाग में कार्यरत थे।

और कुछ साल पहले पद से रिटायर होने के बाद गांव में ही रह रहे थे,

राजेश पांडे का एकमात्र पुत्र है।

ALSO READ

MP Rewa News : रीवा बाइकर्स गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

#REWA KI KHABAR,

Leave a Reply

Related Articles