रीवा /बैकुंठपुर (Rewa /Baikunthpur) : प्रदेशभर में जहां कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है, जिसमें शराब की दुकानें भी बंद रखने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है,
लेकिन रीवा जिले के बैकुंठपुर में कुछ अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है,
शराब माफिया घर में रख कर शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं,
क्या है पूरा मामला
MP REWA BAIKUNTHPUR NEWS मामला बैकुंठपुर के कदेेैला गाँव का बताया जा रहा है,
जहां रामाधार पटेल अपने घर घर में शराब रखकर अवैध कारोबार कर रही है ।
इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रामाधार पटेल किस तरह से ग्राहकों से पैसा लेकर घर के अंदर रखी शराब निकाल कर आसानी से मुहैया करा रहा है।
पुलिस प्रशासन को भनक नहीं
सवाल उठता है कि इस तरह खुलेआम घर में रख कर शराब का अवैध व्यापार किया जा रहा है,
क्या वीडियो वायरल होने के बाद और मामला प्रकाश में आने के बाद क्या कुछ कार्रवाई होगी??
घटना के बारे में बैकुंठपुर थाना प्रभारी को सूचना दी जा रही है,
देखना होगा कि वो इस मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं!!!
ALSO READ
Rewa LOKAYUKT :रीवा लोकायुक्त ने रिश्वतखोर जनपद CEO को दबोचा
#REWA BAIKUNTHPUR NEWS,