रीवा

REWA POLICE VIRAL VIDEO: रीवा पुलिस का शर्मनाक कदम, वाहनों का निकाल रहे हवा

रीवा (Rewa News ): साल भर से रुकी शादियों में एक मां-बाप का अरमान होता है को अपनी बेटी को समय से बिदा कर देना।

MP REWA POLICE VIRAL VIDEO जब सरकार ने 10-10 की संख्या में शादी करने का आदेश जारी कर दिया है तो ये कौन सा नियम है की विदा हो रहे वाहन की हवा निकली जाए।

बता दे की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने corona संक्रमण को लेकर आदेश जारी किया था की कम संख्या में शादी घर से सम्पन्न की जा सकती है । ऐसे में पुलिस द्वारा की जा रही इस करतूत से समाज शर्मसार हो रहा है ।

ऐसे में जिले के कलेक्टर को ठोस कदम उठाना चाहिए और बेफालतू किसी को परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों पर ठोस कदम उठाना चाहिए ।

शादी से विदा होकर लौट रहे वाहन जिसमें दूल्हा-दुल्हन सवार थे पुलिस ने रोककर वाहन की हवा निकाली।

MP POLICE VIDEO सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि चप्पे-चप्पे गांव गांव में पुलिस घूम रही है इसके बावजूद भी जब शादी हो ही गई तो वाहन को रोक कर हवा निकालने का औचित्य ही क्या है?

वास्तव में कार्यवाही तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर होनी चाहिए जहां शादी संपन्न हो गई।

रीवा शहर में मेडिकल स्टोर में मची है लूट

आक्सीमीटर अब 2500 से ऊपर बेंच रहें हैं, जितना अधिक करोना घातक नहीं है उससे अधिक तो मेडिकल स्टोर वाले घातक हो रहें हैं,

पांच, छः सौ का मिलने वाला आक्सीमीटर अब एजेंसी में ही सोलह सौ रुपए में पहुंच रहा है,

फुटकर बिक्री 2500 में भी मिलना मुश्किल है।

संजय गांधी में वाहन स्टैण्ड से हो रही चोरी

4 माह के ठेका में 25 से अधिक चोरी की वारदात ।

सुशील द्विवेदी ठेकेदार के कर्मचारी कर रहे गोलमाल। कोविड ड्यूटी कर 12 बजे घर जाने के लिए मेडिकल कालेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर जब स्टैंड पहुचे तो पाया कि स्कूटी के दोनों साइड मिरर गायब है।

ठेकेदार के कर्मचारी से बात की गई तो वह उल्टा ज्ञान देने लगा। अस्पताल परिसर में 24 घण्टे नशेड़ी जमा रहते है।

जो ठेके कर्मी के साथी रहते है। अमहिया थाना के प्रभारी को अवगत करा दिया गया है। रोज एक मामला सामने आ रहा है।

ALSO READ

Rewa News: रीवा संजय गाँधी अस्पताल (SGMH )में महिलाओं के मारपीट का वीडियो वायरल

#REWA POLICE VIRAL VIDEO,

Leave a Reply

Related Articles