रीवा

रीवा कलेक्टर ने 21 अधिकारियों को दिया नोटिस, जिले भर में मचा हड़कंप

REWA News MP : रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने उच्च न्यायालय में लंबित अवमानना प्रकरणों पर जवाब दावा प्रस्तुत न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी कर दिया है, बताया गया कि उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों पर दावा प्रस्तुत न करके गंभीर लापरवाही बरती है, जिसकी वजह से रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प(Rewa Collector Manoj Pushp ) ने 21 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है ।

कलेक्टर ने(Rewa Collector )बताया कि लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मनगवां के अनुविभागीय अधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मऊगंज के अनुविभागीय अधिकारी, लोक शिक्षण विभाग, एनएचडी के कार्यपालन यंत्री एमपीआरडीसी के जीएम, लोक निर्माण विभाग रीवा के अनुविभागीय अधिकारी, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग.

कार्यपालन यंत्री जल संसाधन अपरपुरवा, जनपद पंचायत हनुमना के सीईओ, जनपद पंचायत गंगेव के सीईओ, जनपद पंचायत नईगढ़ी के सीईओ, जनपद पंचायत मऊगंज के सीईओ, जनपद पंचायत रीवा के सीईओ, जनपद पंचायत त्योंथर के सीईओ, जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के सीईओ, जनपद पंचायत जवा के सीईओ, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं जिला पेंशन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कौन हैं Rakhi sawant से शादी करने वाला adil durrani की गर्लफ्रेंड रीवा की तनु चंदेल ?

सरकारी अधिकारी है बेहद लापरवाह

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की बातें सामने आई हो ।
इसी तरह जब आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों और ऑफिसों के चक्कर लगाती है, तो महीनों एक छोटे से काम के लिए भटकना पड़ता है ।

सरकारी अधिकारी ऐसा बर्ताव करते हैं जैसे वह जनता की समस्याओं के लिए नहीं बल्कि सुख सुविधाओं के लिए पद पर आसीन हुए हैं ।

अधिकारी समय से अपना वेतन भी पाए जाते है, और इधर उधर भ्रष्टाचार के माध्यम से काली कमाई करके गुलछर्रे उड़ाते हैं ।
ऐसा सभी अधिकारी तो नहीं करते, लेकिन अधिकांश अधिकारी इसी श्रेणी में आते हैं ।
रीवा कलेक्टर को जनता की समस्याओं और उनके निराकरण के प्रति भी जवाबदेही तय कर देनी चाहिए ।
किसी ऑफिस में कोई भी आवेदन या कार्य तय समय पर पूरा ना होने पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए ।

ALSO Rewa News : 6 बच्चों का पिता दुल्हन लेकर हुआ फरार, दूल्हा करता रहा इंतजार

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.