मऊगंज के मऊ बरहटा मोड़ की घटना
रीवा न्यूज़ (Rewa News ): रीवा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है
जहां पर 1 यात्रियों से भरी बस बाइक सवार को ठोकर मारते हुए पलट गई.
जहां हादसे में बस यात्रियों की जान बाल बाल बची, वही बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
मामला रीवा से मऊगंज चलने वाली त्रिपाठी बस का बताया जा रहा है.
जो मऊगंज के मऊ बरहटा मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, इसकी चपेट में एक बाइक सवार आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना लगते ही मौके पर मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य अपने दल बल के साथ पहुंच कर राहत और बचाव का कार्य किया.
बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया, और घायलों के उपचार की व्यवस्था की जा रही है.
लेकिन चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है.
बस प्रतिदिन रीवा से मऊगंज चलती थी.
ALSO Sidhi Accident : सीधी में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट, सड़कें हुई लाल!
#REWA ACCIDENT,