SATNA BREAKING NEWS TODAY सतना (Satna News ): सतना के स्कूलों के निरस्त
सतना में सालों से चली आ रही स्कूलों का नवीनीकरण नहीं किया गया। जेडी कार्यालय से फाइल को निरस्त कर दिया गया है। इसमें करीब 80 स्कूलें शामिल हैं।
आदर्श प्रज्ञा हायर सेकेण्डरी स्कूल दलदल, जेपी विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी जेपी पुरम सतना, एक्सीलेंस पब्लिक हायर सेकेण्डरी मुकुंदपुर, नवज्योति हायर सकेण्डरी टिकुरिया टोला, नेहरू सेंच्युरी सेंट्रल स्कूल मैहर, स्कॉलर होम स्कूल, लिटिल फ्लोवर पब्लिक स्कूल प्रभात विहार पन्ना रोड, सिंधू हायर सेकेण्डरी स्कूल, लोकमान्य तिलक बेला, सत्य निकेतन स्कूल नागौद,
SATNA BREAKING NEWS TODAY राजमंदिर स्कूल नागौद, डाफोडिल्स पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रेम नगर सतना, आदर्श स्कूल बकिया सतना, सुरेन्द्र पाल ग्रामोदय स्कूल चित्रकूट, बाल भारती पब्लिक स्कूल अमरपाटन, आचार्य ग्रामोदय स्कूल चित्रकूट, सरस्वती शिक्षा मंदिर इटौरा सतना, अनिल कान्वेंट स्कूल, अहरी टीला,
भारतीय गल्र्स हाई स्कूल धवारी, विजय बहादुर सिंह हायर सेकेण्डरी जसो सतना, निजानंद ज्योति सरस्वती गल्र्स स्कूल श्री कृष्ण मंदिर पररिसर सतना,
SATNA BREAKING NEWS TODAY मोहम्मद अहसानिया हायर सेकेण्डरी स्कूल सतना, श्रीराम एकेडमी, विसडम हाईस्कूल, लक्ष्मी शिशु विद्या भाटिया कला, आदर्श हाई स्कूल बिछिया सतना, ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल रामपुर बघेलान, चाइल्ड केयर हायर सेकेण्डरी कोठी,
जीतांजलि हाई स्कूल मदनीपुर, महावीर दिगंबर जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, विंध्य पब्लिक स्कूल,
चिल्ड्रेन एकेडेमी स्कूल,
आदिवासी शिक्षा आश्रम सगमनिया,
कमला नेहरू गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल,
शारदा हाई स्कूल मैहर,
होली चाइल्ड कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रेम विहार कॉलोनी पूर्वी धवारी,
तुलसी प्रज्ञा चक्षु हायर सेकेंडरी स्कूल चित्रकूट,
सरस्वती शिशु मंदिर हनुमान नगर,
जेपी मेमोरियल हायर सेकेण्डरी कोठी,
ज्ञानदीप हायर सेकेण्डरी कोठी,
नेशनल पब्लिक स्कूल ,
डॉ राधा कृष्ण हाई स्कूल मैहर, केदार प्रसाद
अग्रवाल हायर सेकेण्डरी जैतवारा सतना,
तक्षशिला एकेडमी, संजय मेमोरियल,
रामनाथ आश्रम हाई स्कूल चित्रकूट,
अनुराधा हायर सेकेण्डरी झिन्ना,
स्वामीदीन हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूलों की मान्यता रिजेक्ट कर दी गईं। यह सब अपील में जाएंगे
12 दिन और समयसंचालक लोक शिक्षण मप्र शासन भोपाल ने एमपी ऑनलाइन को पत्र जारी किया है।
पत्र में मान्यता नवीनीकरण वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 एवं मान्यता नवीन 2022-23 के लिए 31 जनवरी प्रथम अपील करने के लिए नियत की गई थी।
मान्यता नियम 20217 एवं संशोधन नियम 2020 के अनुसार अशासकीय संस्थाओं को प्रथम अपील करने के लिए पोर्टल को 15 फरवरी तक खोलने के लिए कहा गया है। Rewa :बागेश्वर धाम गया रीवा का युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता