रीवा

GIRISH GAUTAM SON VIRAL AUDIO :क्या गुंडई का अड्डा बन गया है विधानसभा अध्यक्ष का उर्रहट निवास, वायरल ऑडियो ने खोली पोल

विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र राहुल गौतम के वायरल हुए ऑडियो से बीजेपी में हड़कंप

रीवा (Rewa News ): विधानसभा अध्यक्ष आज 24 अक्टूबर से अपनी साइकिल यात्रा का शुभारंभ करने जा रहे हैं, लेकिन इसके ठीक 1 दिन पहले 23 अक्टूबर को टोल कर्मचारी से उनके सुपुत्र राहुल गौतम के वायरल ऑडियो ने कई तरह के सवाल खड़ा कर दिये है ।

GIRISH GAUTAM SON VIRAL AUDIO वायरल ऑडियो में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतम टोल मैनेजर बीएस मिश्रा से बातचीत में कहते है

…. इसे गिरफ्तार कर मेरे पास लाओ….. मै इसे सजा दूँगा

GIRISH GAUTAM SON VIRAL AUDIO मतलब विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र राहुल गौतम की हैसियत इतनी बढ़ गई है की अपने निवास बुलाकर उसको सजा देंगे! अगर टोल मैनेजर ने गलती की भी है तो उस पर fir करवाओ…. कोर्ट सजा देंगी…

सोशल मीडिया में लोग कह रहे है की राहुल गौतम का चाल और चरित्र उजागर हुआ है । उन पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है ।

GIRISH GAUTAM SON VIRAL AUDIO कही ऐसा तो नहीं की राहुल गौतम की जी हुजूरी न करने वालो को राहुल गौतम अपने निवास बुलाकर उसको सजा देते हो…! क्यूकी वायरल ऑडियो तो यही सच्चाई बयां कर रहा है ।

विधानसभा अध्यक्ष की छवि हो रही धूमिल

ऑडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी जमकर हमला बोला है, और सोशल मीडिया में भी लोग राहुल गौतम के चाल चरित्र पर सवाल खड़े कर रहे हैं… साथ ही साथ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की साफ छवि धूमिल होती दिख रही है ।

GIRISH GAUTAM SON VIRAL AUDIO वहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम क्षेत्र में जनता तक पहुंच बनाने के लिए जनसंपर्क करने हेतु साइकिल यात्रा निकाल रहे है.

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा 24 अक्टूबर को पूर्वा पड़रिया से शुरू होकर 31 अक्टूबर को देवतालाब स्टेडियम में समाप्त होगी।

GIRISH GAUTAM SON VIRAL AUDIO वही साइकिल यात्रा के समापन अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवतालाब आएंगे. जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं ।

#GIRISH GAUTAM SON VIRAL AUDIO,

ALSO Girish Gautam news वि.अ.गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़

Leave a Reply

Related Articles