रीवा

MP SPEAKER GIRISH GAUTAM : यात्रा से पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की साईकिल हुई चोरी, भोपाल से रीवा तक मचा हड़कंप

रीवा (Rewa News ): रीवा जिले के देवतालाब विधानसभा से विधायक व मध्य प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 24 अक्टूबर से साइकिल यात्रा का शुभारंभ करने जा रहे हैं, जिसका शुभारंभ ग्राम पूर्वा पड़रिया से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की उपस्थिति में हुआ।

MP SPEAKER GIRISH GAUTAM इसी बीच 24 अक्टूबर यानी आज दोपहर को खबर आई की भोपाल से रेलवे के माध्यम से गिरीश गौतम अपनी ₹30000 की साइकिल रीवा ला रहे थे।

MP SPEAKER GIRISH GAUTAM जहां उनकी साइकिल चोरी हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही रीवा से भोपाल तक रेलवे की सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया ।

MP SPEAKER GIRISH GAUTAM रीवा और भोपाल की पुलिस साइकिल को ढूंढ रही
बता दें कि रीवा जिले में इस साइक‍िल रैली के शुभारंभ करने के लिए मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रीवा पहुंच चुके हैं। काफी इंतजार के बाद भी जब साइकिल नहीं पहुंची तो विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से इसकी वजह पूछी,

तो पता चला कि शनिवार रात को ही बीच रास्ते में ही विधायक जी की साइकिल गायब हो चुकी है। रीवा और भोपाल की पुलिस उसे तलाशने में लग गई है। साथ रेलवे की जीआरपी भी साइकिल को ढूंढ रही है।

ALSO Rewa ज़िला पंचायत CEO का हुआ ट्रांसफर, सौरभ जैन होंगे नये CEO

#MP SPEAKER GIRISH GAUTAM,

Leave a Reply

Related Articles