सतना

Satna news today : सतना में झोपड़ी में लगी वीभत्स आग, तीन लोग जिन्दा जले

सतना जिले(Satna District ) के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत का है पूरा मामला

Satna Madhyapradesh news: (सतना न्यूज़ ): मध्यप्रदेश(MP) के सतना से दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां 3 लोगों के जिंदा जलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, आग किन कारणों से लगी, या लगाया गया अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है ।

मरने वालों में एक महिला सहित दो बच्चे(WOMEN WITH TWO CHILDREN ) शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला

घटना सतना जिले (SATNA JILA)के कोठी थाना(KOTHI THANA, SATNA) क्षेत्र अंतर्गत भैसवार गांव की है, जहां एक झोपड़ी में अचानक भीषण आग(FIRE) लग गई,
जहां पर दो बच्चे फस गए थे,

और जिंदा जल गए,
घटना की सूचना(information ) पर बच्चों की दादी(GRANDMOTHER ) बच्चों को बचाने झोपड़ी के अंदर घुस गई,
और वह भी आग की चपेट में आ गई। और देखते ही देखते 3 लोग जिंदा जल गए.

मृतकों की हुई पहचान(IDENTIFIED DEATH PEOPLE )

जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक दोहर परिवार के बताये जा रहे हैं ।
जिसमे विद्या बाई दोहर उम्र 65 वर्ष, कीर्ति दोहर उम्र 5 वर्ष, सागर दोहर उम्र 8 वर्ष के मौत होने की खबर है ।

घटना की जानकारी लगते ही पूरे गाँव में चीख पुकार मच गई, और स्थानीय पुलिस (SATNA POLICE)को सूचना दी गई ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर जांच कर रही है, बताया जा रहा है कि तीनों लोगों का शरीर क्योंकि जल गया था ।

पुलिस के लिए मिस्ट्री बनी झोपड़ी में लगी आग

पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है, लेकिन इस हृदय विदारक घटना में जिस तरह से तीन लोगों की मौत हो गई है, उसको लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, कहीं यह किसी की साजिश तो नहीं?? और आग अपने से लगी या लगाई गई इस बात का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।

Also Read This Articles

Rewa बड़ी खबर : किराना व्यापारी ने दुकान में बंधक बना नाबालिक से किया दुष्कर्म

रीवा बड़ी खबर : रीवा लोकायुक्त टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही, नायब तहसीलदार को किया 5000 रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार-/

हैवान ससुर से तंग आकर बहू ने दाँत से काटा ससुर का प्राइवेट पार्ट

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.