रीवा

Rewa Crime News Today: किराना व्यापारी ने दुकान में बंधक बना नाबालिक से किया दुष्कर्म

रीवा जिले के बिछिया थाना अंतर्गत का है पूरा मामला

Rewa News MP (रीवा न्यूज़ ) : रीवा जिले में 15 वर्षीय नाबालिक से दुकान में बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है,

जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को मौके पर बुला लड़की को मुक्त करवाया।

क्या है पूरा मामला

Rewa Crime News Today पूरा मामला रीवा(REWA ) शहर के बिछिया थाना अंतर्गत एक गांव की है, जहां बताया गया कि बीते शुक्रवार को गांव में संचालित किराना की दुकान में लड़की किराने का सामान खरीदने गई,
लेकिन किराना व्यापारी मौके का फायदा उठाकर दुकान का शटर बंद कर लड़की के साथ गंदा काम करने लगा ।

जब काफी देर तक लड़की वापस नहीं लौटी,
उसकी बड़ी बहन तलाश में दुकान तक गई, जहां दुकान का शटर बंद था, और अंदर से आपत्तिजनक आवाज आ रहीं थी ।

बताया गया कि लड़की का मुंह लगाकर दुकानदार गलत काम कर रहा था।

रीवा गए हुए थे लड़की के परिजन

Rewa Crime News Today बताया गया कि लड़की के माता-पिता रीवा जिला अस्पताल(Rewa Hospital ) इलाज के लिए गए हुए थे, जिसके बाद बड़ी बेटी ने फोन पर जानकारी दी तो रीवा से पुलिस लेकर परिजन गांव पहुंचे, जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं परिजनों ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

also Rewa Rojgar Mela : रीवा में लगा रोजगार मेला, रजिस्ट्रेशन शुरू (Rojgar Mela In Rewa today)

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.