सतना (Satna) मऊहरिया लालन गांव के कुएं मे मिला युवक का शव गांव मे मचा हड़कंप परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस कर रही है सच की जांच
Satna News MP: सतना जिला के अमरपाटन (Amarpatan ) तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मऊहरिया लालन में कुएं मे ब्राह्मण समाज के युवक विवेक पांडे पिता रामभजन पांडे का शव मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप मृतक के परिजनों ने कहा यह आत्महत्या नहीं है यह हत्या है इसकी हत्या कर कुएं में फेंका गया है ।
MP Satna News: युवक के प्राइवेट पार्ट में भरी कंप्रेशर से हवा, इलाज के दौरान मौत
Satna News : भाभी से प्रेम सम्बन्ध बनाने इश्कबाज देवर ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट,
ग्रामीण वासियों ने कहा जब तक पुलिस प्रशासन नहीं आएगा और न्याय का आश्वासन नहीं देगा जब तक यह चक्का जाम एवं हड़ताल जारी रहेगी ग्रामीण वासी सड़क पर बैठकर हड़ताल करना चालू कर दिया.
मौके पर पहुंचे अमरपाटन (Amarpatan ) तहसीलदार डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा एवं थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ग्रामीण वासियों को समझाते हुए मामले को दर्ज कर कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
लेकिन ग्रामीण वासियों ने अमरपाटन पुलिस प्रशासन पर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं उन्होंने कहा ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और अमरपाटन पुलिस प्रशासन वादे तो कर देती है लेकिन कार्यवाही करने में पीछे हट जाती है
अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारती एवं पुलिस टीम के द्वारा मृतक के परिजनों को एवं वहां एकत्रित हुए ग्रामीण वासियों को समझाने का काफी प्रयास कर रहे है लेकिन जनता का आक्रोश टूटता ही जा रहा था
(जनता के आगे किसी की नहीं चलती)
सूचना के मुताबिक मौके पर जिला डीएसपी ख्याति मिश्रा जी ने पहुंच कर मृतक के परिजनों को एवं एकत्रित हुए ग्रामीण वासियों को समझा-बुझाकर आश्वासन देते हुए कहा आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है हम आपके साथ हैं.
जिन लोगों का आप नाम बता रहे हैं और आपको उन पर शंका है तो पुलिस उनको अरेष्ट करेगी और पूछताछ कर सच्चाई के साथ आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी ऐसा जिला डीएसपी ख्याति मिश्रा जी के द्वारा ग्रामीण वासियों को आश्वासन देते हुए दी गई समझाइश
लेकिन ग्रामीण वासियों का कहना था की पुलिस प्रशासन हमें लिखित में दे कि हम कार्यवाही करेंगे ही करेंगे तभी हम लोग सड़क से हटेंगे फिर पुलिस प्रशासन को लिखित में देना ही पड़ा
तब ग्रामीण वासियों ने सड़क से हटाया चक्का जाम और हुए संतुष्ट
वही अमरपाटन पुलिस ने एक महिला एवं एक पुरुष शिवकुमार शर्मा को गिरफ्तार कर ले आया है अमरपाटन थाने पूछताछ जारी
जिले के डीएसपी ख्याति मिश्रा जी के द्वारा खुलवाया गया जाम तब जाकर चालू हुआ अमरपाटन सतना मार्ग
परिजनों के द्वारा मृतक विवेक पांडे पिता रामभजन पांडे ग्राम पंचायत मऊहरिया लालन थाना अमरपाटन के शव को ले जाकर कराया गया अंतिम संस्कार ।।
संवाददाता : कृपाशंकर तिवारी अमरपाटन सतना जिला