Rewa News MP: गोविन्दगढ पुलिस द्वारा सटोरिया पर की गई कार्यवाही, पर्ची के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
REWA News MP: पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसीन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री अनिल सोनकर के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) रीवा श्री व्ही.पी.सिंह के मार्गदर्शन में उप निरी.शिवा अग्रवाल के नेतृत्व मे हमराह स्टाफ की मदद से मुखबिर की सूचना पर सट्टा पर्ची एवं नगदी 1450 रुपये के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
मामले का विवरण इस प्रकार से है कि दिनाँक 11/10/22 को विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी की विनय कुमार बहेलिया निवासी गोविन्दगढ का दावत रेस्टोरेन्ट के पीछे पैसों की बाजी लगाकर सट्टा पर्ची काट रहा है.
Rewa News : रीवा के मऊगंज में एएसआई की खुलेआम पिटाई , पिता-पुत्र ने दिया वारदात को अंजाम
कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दबिश दी गई तो घटनास्थल पर सट्टा पर्ची के साथ आरोपी विनय कुमार बहेलिया पिता कौशल बहेलिया उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 गोविन्दगढ़ को पकडा गया जिसके कब्जे से एक डाट पेन व 1450 रुपये नगद एवं दो सट्टे की पर्ची जिसमें अंक लेख हैं जप्त किया कर आरोपी उपरोक्त के विरुध्द अपराध धारा 4(क) सट्टा एक्ट का कायम किया गया है.
MP REWA NEWS:स्कूल जा रही छात्रा के साथ दरिंदों ने किया कुकर्म, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज!
नाम आरोपी- विनय कुमार बहेलिया पिता कौशल बहेलिया उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 गोविन्दगढ़ जिला रीवा
जप्त मशरूका – एक डाट पेन व 1450 रुपये नगद एवं दो सट्टे की पर्ची कुल कीमती 1500 रुपये
कार्यवाही करने वाली टीमः- उप निरी.शिवा अग्रवाल, स.उ.नि.गुलाब प्रसाद, आर.1032 राहुल पाण्डेय, आर.1207 उपेन्द्र सिंह, सै.87 सुधाकर मिश्रा
रिपोर्ट : मो. रफीक
#Rewa News, #Rewa, #Rewa News MP