सतना

CM HELPLINE VIRAL NEWS सतना के युवक ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई शिकायत, मुझे मेरी 2009 वाली गर्लफ्रेंड दिला दो, प्लीज

सीएम हेल्पलाइन (CM HELPLINE)में आया अजीबोगरीब मामला, पुलिस (POLICE)अधिकारी भी परेशान

Satna News : (Satna News )सीएम हेल्पलाइन (CM HELPLINE)में वैसे तो हर दिन सैकड़ों हजारों शिकायतें आती है, जिनका निराकरण भी समय-समय पर किया जाता है,
लेकिन बीते दिन सीएम हेल्पलाइन (CM HELPLINE )में कॉल (CALL)करके एक युवक ने अजीबोगरीब शिकायत (COMPLAIN)दर्ज करवाई।

मध्यप्रदेश के सतना (Satna )जिले का रहने वाला एक युवक बीते दिनों सीएम हेल्पलाइन (cm HELPLINE )में शिकायत दर्ज करवाई कि उसने 2009 में विदिशा जिले के कुरवाई थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी,

जिसमें बताया कि 2009 में मेरी गर्लफ्रेंड गुम गई थी जो काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिल रही थी, मैंने पुलिस को ढूंढने के लिए शिकायती पत्र दिया था जिसका मुझे आज तक जवाब नहीं मिला।

प्लीज मुझे मेरी गर्लफ्रेंड(Girlfriend ) दिलवा दो,वो भी 2009 वाली

क्या है पूरा मामला

दरअसल सतना(Satna) जिले के अमरपाटन तहसील के अंतर्गत रहने वाला एक युवक जीतेंद्र अहिरवार ने दो दिन पहले सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई कि मैं 2009 में जिस लड़की से प्रेम(Love) करता था, अब वह मुझे चाहिए, इसके ना मिलने से मुझे बहुत समस्या आ रही है, प्लीज मुझे मेरी गर्लफ्रेंड (Girlfriend )दिलवा दो।

विदिशा कुरवाई थाने पहुंचा मामला

शिकायत के बाद जो कि युवक ने आरोप लगाया था कि वह 2009 में कुरवाई थाने में आवेदन पत्र दिया था , इसलिए मामले को संबंधित थाने में ट्रांसफर किया गया।

जिसके बाद पुलिस अधिकारी युवक से संपर्क करना चाह रही है,लेकिन युवक अब मोबाइल कॉल रिसीव ही नहीं कर रहा है।
इसके बाद पुलिस भी हैरान है

और माना जा रहा है कि शिकायत को बंद कर दिया जाएगा।

युवक ने क्या-क्या आरोप लगाए

सीएम हेल्पलाइन में युवक ने कॉल करके कहां की

CM HELPLINE VIRAL NEWS मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कुरवाई थाने में हमने 2009 में एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड(Girlfriend ) गुम गई थी, काफी खोजबीन के बाद जब गर्लफ्रेंड नहीं मिली तो वह पुलिस की मदद लेने हेतु शिकायतें पत्र दिया।
लेकिन तब से आज तक मुझे उसका कोई जवाब नहीं मिला।

प्लीज मेरी गर्लफ्रेंड मुझे दिलवा दो, वह भी 2009 वाली, उसके बिना ना मिलने से मुझे बहुत समस्या आ रही है।

Money Tips :अगर आपके पास है 50 पैसे का ये सिक्का तो मिलेगा 1 लाख रूपये.. ऐसे करें अप्लाई

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.