
REWA ACCIDENT NEWS TODAY BUS BIKE NEWS
शराब के नशे में हुई मारपीट के दौरान एक कि मौत
REWA MURDER NEWS रीवा जिले के मऊगंज थाने के ढेरा गाँव में कल उस वक़्त हड़कंप मच गया ज़ब शराब के नशे में धुत सरहंगो ने गाँव में जमकर उत्पाद मचाया और मारपीट की । मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
MP REWA NEWS TODAY जिससे गाँव में तनाव का माहौल निर्मित हो गया है पुलिस ने 8 नामजत आरोपियों में से 7 को गिरिफ्तार को कर लिया है । पुलिस फिलहाल मामले में कार्यवाही कर रहीं है ।
युवक की मौत के बाद गाँव में सन्नाटा पसर गया है ।
बताया जाता है कि युवा व्यापारी अशोक गुप्ता रीवा में रियल टेस्ट के नाम से रेस्टोरेंट्स संचालित कर रखा है और अपना पूरा परिवार भी रीवा में ही रखा हुआ हैं.
बताया जाता है की युवक कल होली मनाने ढेरा गांव मऊगंज थाना गया हुआ था जिसे पुरानी रंजिश को लेकर 10 लोगों ने घेर कर युवक की बेरहमी से हमला कर हत्या कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक पहले युवक को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल रात में ले आया गया लेकिन उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद व्यापारियों में काफी आक्रोश है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ALSO READ
Rewa News:जयपाल मुंडा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट गौरी में खेला गया फाइनल मैच