
REWA ACCIDENT NEWS TODAY BUS BIKE NEWS
mp rewa रीवा मऊगंज थाने के ढेरा गाव में होली के रंग में पड़ा भंग,
शराब के नशे में हुई मारपीट के दौरान एक कि मौत
mp rewa crime news रीवा जिले के मऊगंज थाने के ढेरा गाँव (mp rewa )में कल उस वक़्त हड़कंप मच गया ज़ब शराब के नशे में धुत सरहंगो ने गाँव में जमकर उत्पाद मचाया और मारपीट की । मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
जिससे गाँव में तनाव का माहौल निर्मित हो गया है पुलिस ने 8 नामजत आरोपियों में से 7 को गिरिफ्तार को कर लिया है । पुलिस फिलहाल मामले में कार्यवाही कर रहीं है ।
युवक की मौत के बाद गाँव में सन्नाटा पसर गया है ।
रीवा के पांडे टोला में घर में घुसकर की गई मारपीट, मामला दर्ज
रीवा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडे टोला गडरियान के पास लालमन दहिया के घर में कल देर शाम राजू धोबी, उसका पुत्र अभिषेक, राजीव और उसकी बहन ने लालमन दाहिया के घर में घुसकर जमकर की गई पत्थरबाजी।
कई मोटरसाइकिल में पत्थर पटक कर जमकर तोड़फोड़ की गई, पीड़ितों ने हरिजन थाना में जाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
होली के दिन नशा तस्करों के खिलाफ रीवा पुलिस की कार्यवाही
रीवा SP राकेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने नशीली कप शिरप के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सिटी कोतवाली, रायपुर कर्चुलियान, और शाहपुर थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
और आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशे की खेप जब्त किया है ।
also read
Rewa News : रीवा में दिनदहाड़े अपहरण, ये है पूरा मामला
#rewa crime , #mp rewa news ,