रीवा

REWA MAHILA POLICE महिला थाना प्रभारी आराधना सिंह परिहार को उप निरीक्षक से निरीक्षक की मिली कमान

संवाददाता : मनीष दाहिया

REWA MAHILA POLICE NEWS रीवा । महिला थाना प्रभारी आराधना सिंह परिहार को उप निरीक्षक से निरीक्षक की कमान मिलने पर जिले के समाजसेवियों व पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है तो वहीं दूसरी ओर अपने कार्यों के प्रति सजग रहने वाली व

ईमानदारी व बखूबी से अपना कर्तव्य निभाने वाली पुलिस अधिकारी आराधना सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए महिलाओं को संदेश देते हुए बताया है कि महिलाएं निडरता के साथ अपने कर्तव्य पथ पर आगे चले एवं हर पल सजग और सचेत रहें हर

MP REWA MAHILA POLIOCE कठिनाइयों से लड़ने की कोशिश करें। एवं आगे जानकारी देते हुए संदेश दिया है कि जो महिलाएं समाज में अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्यों के साथ करेंगे तो अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगी और जरुर सफलता मिलेगी.

ALSO READ

REWA इन कॉलेजो की मान्यता समाप्त #REWA HINDI NEWS #MP HINDI NEWS BREAKING NEWS

#REWA, #REWA POLICE,

Leave a Reply

Related Articles