Rewa Kidnapping
रीवा।
MP REWA KIDNAPPING यह घटना रीवा जिले की है। जहाँ टेंट व्यवसायी के 16 साल के नाबालिक बेटे का दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया। बता दें कि यह घटना मनगवां की बतायी जा रही है। इस घटना की रिपोर्ट परिजनों के द्वारा मनगवां थाना पहुंचकर दर्ज कराई गई है। वहीं अपहत के पिता संतोष कुमार लखेरा ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि हमारा
MP REWA KIDNAPP NEWS लड़का दिन में 1:30 बजे से घर नहीं आया । वह मनगवां मार्केट किसी काम से गया हुआ था। शाम के लगभग 5:00 बजे लड़के के फोन से फोन आया कि पापा मुझे बचा लो कुछ लोग मुझे बंधक बनाकर कहीं उठा के लिए
MP जा रहे हैं। कुछ ही देर बाद यह घटना की जानकरी पूरे क्षेत्र में फैल गई। जिसके चलते लोगों में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। किशोर राज लखेरा के पिता ने चिल्लाते हुए गांव मोहल्ले में लोगों के पास जाकर इस घटनाक्रम की सूचना दी । फिलहाल मनगवां पुलिस अभी तक अपहत किशोर को बरामद नहीं कर पायी है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है
REWA KI KHABAR कि हमारे द्वारा तलाश की जा रही है। जैसे ही घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है, आपको जानकारी दी जायेगी। तब तक आप लोग किसी भी प्रकार की अपवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें। इस घटना के
बाद मनगवां क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है । गांव व आस पास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का भी कहना है कि बच्चे स्कूल व कोचिंग के लिए घर से दूर पढ़ाई करने जाते हैं, लेकिन यह घटना के बाद से लोग अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं।
ALSO READ
Rewa News:जयपाल मुंडा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट गौरी में खेला गया फाइनल मैच