REWA APSU NEWS TODAY 

रीवा- अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने नीरांचलम शिक्षा महाविद्यालय मेथौरी मनगवां के बीएड कोर्स की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया है।

REWA APSU NEWS TODAY 

विवि सूत्रों की माने तो महाविद्यालय के बीएड कोर्स की संबद्धता सत्र 2020-2021 से समाप्त की गई है।

REWA APSU NEWS TODAY 

विद्यापरिषद की बैठक में विवि कुलपति ने अधिनियम की धारा 15,4 के तहत संबद्धता समाप्त की है।

REWA APSU NEWS TODAY 

गौरतलब है कि संबद्धता समाप्त के निर्णय के साथ ही परिनियम 28 कालेज कोड के अंतर्गत करायी गई प्राचार्य एवं शिक्षकों की नियुक्तियां स्वतः ही समाप्त मानी जाकर परिनियम 19 के अनुसार शिक्षको की वरिष्ठता सूची से नाम हटाया जाएगा।

REWA APSU NEWS TODAY 

जिसके बाद महाविद्यालय को कारण बताओ नोटिस भेजा गया। लेकिन कॉलेज ने जवाब नहीं दिया।

REWA APSU NEWS TODAY 

रीवा- अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने नीरांचलम शिक्षा महाविद्यालय मेथौरी मनगवां के बीएड कोर्स की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया है।

REWA APSU NEWS TODAY 

इसके बाद विवि ने कई बार मान्यता संबद्धी आदेश विवि में जमा करने को कहा। लेकिन महाविद्यालय द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं आया।

REWA APSU NEWS TODAY 

एपीएसयू द्वारा विद्या परिषद की बैठक में राधाकृष्णा मीरा कान्वेंट शिक्षा महाविद्यालय, रामपुर चौरासी, सतना में संचालित बीबीए, प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की संबद्धता वर्ष 2023-2024 से समाप्त करने का निर्णय लिया है।