
समर्पण निधि में युवा मोर्चा अदा करेगा महत्वपूर्ण भूमिका– निशांत
रिपोर्ट : संवाददाता पुष्पेंद्र विश्वकर्मा
सीधी।(Sidhi News ): भाजयुमो की समर्पण निधि बैठक पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष निशांत मिश्रा की अध्यक्षता व प्रदेश के सहकोषाध्यक्ष विवेक सिंह चौहान की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई।
MP BJP NEWS युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने कहा कि समर्पण निधि पार्टी की सेवा का एक माध्यम है। पार्टी जन आधारित संगठन होने के कारण यह अपने कार्यकर्ताओं से ही चलती है। समर्पण निधि, कार्यकर्ताओं का पार्टी के प्रति समर्पण भाव है। इसमें सभी मोर्चा, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को लगना है। और अपनी सामर्थ के अनुसार पार्टी के प्रति समर्पण करना है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष निशांत मिश्रा ने समस्त युवाओ से आग्रह करते हुए कहा कि राष्ट्र हित के लिए समर्पण निधि हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा का हर एक एक युवा, इस निधि एकत्रीकरण में अपना अहम योगदान करेगा । मोर्चा जिलें के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित करेगा । बैठक का शानदार संचालन जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह गहरवार रिंकू ने किया ।
MP BJP NEWS इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी , अशोक द्विवेदी , नीरज द्विवेदी , पुष्पेंद्र पटेल, अभिषेक सिंह, अजय मिश्रा , विकास गौतम, आशीष चौबे, विकास तिवारी , प्राणनाथ शुक्ला, शक्ति वर्मा , चंद्रधर द्विवेदी, विकास सिंह,सौरव द्विवेदी ,
जितेंद्र गुप्ता, मुनीश शुक्ला,विक्रमदित्य मिश्रा, ऊत्तकरिशठ सिंह, मीनल गुप्ता , नीतीश पांडेय, शिवम् द्विवेदी,रत्नेश गहरवार, चंद्रदेव चतुर्वेदी, सरोज साहू , प्रभात चंदेल,अंशुमन सिंह,शिवम् तिवारी मिस्टर, शिवम् तिवारी, पुष्पेंद्र शुक्ला , अभिषेक तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे । Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल