MP NEWS ;मध्य प्रदेश का लाल सियाचिन में हुआ शहीद, पूरे प्रदेश में शोक की लहर

MP NEWS TODAY मध्यप्रदेश । सिक्किम के सियाचिन से इस वक्त दर्दनाक खबर आ रही है, जानकारी के मुताबिक सियाचिन में अचानक बर्फ धसने से उसकी चपेट में आ जाने से मध्यप्रदेश का लाल देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी ।
कहां के रहने वाले थे शहीद जवान
जानकारी के मुताबिक बादल सिंह चंदेल उज्जैन जिले के नागदा के रहने वाले थे ।
जो सिक्किम के सियाचिन में तैनात थे।
ड्यूटी के दौरान अचानक बर्फ धसने से उनकी मृत्यु हो गई,
शहीद बादल सिंह चंदेल के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी, और साढ़े 3 साल का बेटा भी है।

MP CRIME NEWS TODAY उनके शहादत की खबर जैसे ही परिवार तक पहुंची, पूरे गांव सहित प्रदेश में शोक की लहर छा गई।
बता दे की सियाचिन में इस समय भारी बर्फबारी हो रही है, और तेज हवाओं के साथ यह एवलांच आते ही रहते हैं।
और बर्फ के खिसकने से कई बार सेना के जवान पेट्रोलिंग करते समय उसकी चपेट में आ जाते हैं।
MP NEWS HINDI सेना के प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि जैसे ही बर्फ के धंसने से शहीद जवान की मृत्यु की खबर मिली, तत्काल घरवालों को सूचित कर दिया गया है।
घरवालों को जैसे ही इस दुखद घटना की जानकारी मिली, मां-बाप सहित घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल है ।
वही साढ़े तीन साल के बच्चे के सिर से पिता का साया ही उठ गया।
ALSO READ
MP WHEATHER alert : ठंड ने पकड़ी रफ़्तार, इन 11 जिले के लोग हो जाये सावधान