रीवा

Rewa News:लौर पुलिस के हत्थे चढ़े गांजा भरा कार, सीधी से आ रहा था कार मे गांजा

REWA MP: रीवा में अवैध गांजा और मादक पदार्थो का व्यापार चरम पर

लगातार कार्यवाही के बाद भी बाज नहीं आ रहे है अपराधी

REWA MP NEWS POLICE ACTION : रीवा । युवाओं में नशे की लत लगवा कर उनकी जिंदगी और घर – परिवार को बर्बाद करने वाले नशा तस्करों को आज लौर थाना पुलिस ने जोर का झटका दिया है ।

REWA POLICE NAVNEET BHASIN
REWA POLICE NAVNEET BHASIN


मध्यप्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है कि आप सुनकर हैरान हो जाएंगे, रीवा एसपी राकेश सिंह पुलिस अधीक्षक मऊगंज एवं एसडीओपी मनगवां के मार्गदर्शन में थाना लौर में अवैध मादक पदार्थ गाजा 125 किलोग्राम कीमती 1250000 रुपए एवं गांजा परिवहन में उपयोग की गई कार MP17CB8403 कीमती ₹500000 को जप्त किया।

REWA POLICE TODAY ACTION आज दिनांक 25-3-2021 को थाना लौर पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की लव कुश जायसवाल पिता इंद्रभान जयसवाल निवासी चौक संरक्षक थाना लव का अवैध मादक पदार्थ गाजा एक सफेद रंग की गाड़ी क्रमांक एमपी 17 CB 8403 में रखकर देवतालाब की तरफ से निकलने वाले हैं, सूचना के तस्दीक एंड रेड कार्रवाई के दौरान

बस स्टैंड देवतालाव में एक सफेद रंग की कार काफी स्पीड आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुकी, जिसका पुलिस स्टाफ की मदद से पीछा किया गया तो ग्राम पताई में तालाब के पास गाड़ी छोड़कर भाग दिया, जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया जो रात होने से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा कार क्रमांक MP17CB8403 की तलाशी

ली गई तो 125 किलोग्राम गांजा कीमती 1250000 रुपए का रखा पाया गया जिसे मौके से ही जब्ती की कार्रवाई की गई तथा अवैध मादक पदार्थ कार थाना लाया गया, जो वाहन स्वामी द्वारा अपना वाहन अवैध गाजा परिवहन करने के लिए उपयोग करना पाया गया जो आरोपी गण 1.लव कुश जायसवाल पिता इंद्रभान जयसवाल निवासी चौक सोनबरसा थाना लौर एवं 2. देव

प्रकाश मिश्रा पिता कौशल प्रसाद मिश्रा निवासी लौर खुर्द देवतालाब थाना लौर का यह कृत्य अपराध धारा 8,20,25,25 ए एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से अपराध क्रमांक 19/21 पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना में लिया गया।

कार्यवाही में मुख्य रूप से एस.पी. चतुर्वेदी थाना प्रभारी लौर, पुष्पेंद्र सिंह यादव,आर 337 गौरी शंकर उपाध्याय,आर 537 अशोक सिंह,आर 740 देवराज गौतम,आर 1179 अनूप ग्याशबंसी शामिल रहे ।

#REWA, #MPREWA , #REWAPOLICE,

Leave a Reply

Related Articles