MPMP NEWS :कुल्हाड़ी से काटकर 8 लोगों की निर्मम हत्या
8 लोगो की निर्मम हत्या कर आरोपी ने की आत्महत्या छिंदवाड़ा में सनसनीखेज हत्याकांड
MP NEWS : -मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में सामूहिक हत्या की बड़ी वारदात सामने आई हैं। यहाँ एक शख्स ने आठ लोगों की निर्दयता से हत्या कर दी हैं। आरोपी ने सभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की हैं।
बताया जा रहा हैं कि इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने ख़ुदकुशी कर ली हैं। एक साथ 8 हत्या और एक आत्महत्या के बाद इलाके में दशहत और सनसनी का माहौल हैं। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। यह पूरी वारदात माहुलझिर थाने के बोदल कछार गांव में सामने आया हैं। कातिल घर का मुखिया बताया जा रहा हैं जबकि मारे गए सभी घर के सदस्य हैं।
कारण अज्ञात मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा आरोपीआदिवासी परिवार के 4 महिला,3 बच्चे,2 पुरुष शामिल मृतको में मां, भाई ,भाभी, बहिन, पत्नी बच्चे, और भतीजे शामिल
आरोपी और म्रतक दिनेश आदिवासी बताया जा रहा।
देर रात दो बजे हुआ खौफनाक हत्याकांड
यह घटना मंगलवार देर रात दो-तीन बजे की बताई जा रही है. माहुलझिर पुलिस मौके पर पंहुच चुकी है और पूरे गांव को सील कर दिया है. छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हुए हैं. अभी आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Rewa collector प्रतिभा पाल ने बच्चों की भीख को लेकर दिया बड़ा आदेश!