News

रीवा न्यूज़ : नगर निगम की अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्यवाही

Rewa Nagar Nigam : रीवा नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए दुकानों को हटाया

 

 

Rewa Nagar Nigam : रीवा शहर के स्वामी विवेकानंद पार्क से राजकपूर ऑडिटोरियम के बीच दर्जनों दुकान बना अस्थायी कब्ज़ा कर रखे व्यवसायियों पर निगम की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। बताया गया कि सत्ता पक्ष के लोगों के द्वारा अवैध रूप से संरक्षण दिया जा रहा था. और उन लोगों से वसूली भी की जा रही थी। पूरी कार्यवाही निगम आयुक्त संस्कृत जैन के निर्देशन पर हुई है।

ले रखे थे कनेक्शन

आपको बता दें की अवैध रूप से गोमती बनाकर
लोगों ने फर्श भी कर रखा था . इसके अलावा दुकानदारों ने बिजली का अस्थाई कनेक्शन भी ले रखा था ।
बताया गया कि शहर के बीचो-बीच स्थित होने के कारण व्यवसायी हर दिन दो से ₹3000 कमाते थे ।
इसके अलावा कुछ सत्ता पक्ष के लोगों के द्वारा उगाही भी की जाती थी ।

बताया गया कि इन दुकानों पर सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था । और भारी भीड़ होने की वजह से यातायात प्रभावित होता था।

सोमवार को नपानि द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, नगर निगम कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, यातायात टीआई अखिलेश कुशवाहा, सहायक यंत्री अम्ब्ररीश सिंह, उपयंत्री रमेश सिंह, नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला, सुखेन्द्र चतुर्वेदी, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी के साथ पुलिस बल एवं अतिक्रमण अमला मौजूद रहा। वहीं अतिक्रमण विरोधी अभियान निरंतर जारी रहने की भी खबर मिली है।

Rewa collector प्रतिभा पाल ने बच्चों की भीख को लेकर दिया बड़ा आदेश!

Leave a Reply

Related Articles