News

Mp news:11 वर्ष के मासूम के साथ आप्राकृतिक कृत्य के बाद की गई हत्या

Mp news:पुलिस ने किया मामले का खुलासा

 

 

 

Mp news:मध्यप्रदेश के कटनी जिले के माधव नगर थाने के निवार चौकी अंतर्गत 11 वर्षीय बालक का शव मिलने पर हत्या का खुलासा किया गया है. पुलिस ने बताया कि 4 जनवरी को बालक लापता हुआ था. संदेह के आधार पर गांव के राहुल कोरी से पूछताछ की गई.तो उसने अपराध को स्वीकार किया. लापता हुए बालक और एक अन्य बालक को बाइक पर बिठाकर एक झोपड़ी पर ले गया.और मोबाइल फोन चलाने के लिए दिया.

Mp news: 11 year old innocent murdered after unnatural act

आरोपी ने किया बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य

जानकारी के मुताबिक जब 11 वर्षीय बालक शौच के लिए गया. उस दौरान पहले से मौजूद राहुल ने बालक के साथ आप्राकृतिक कृत्य की जैसे घिनौना घटना को अंजाम दिया. बदनामी के डर से आरोपी ने बालक की हत्या करके उसे दफना दिया.

 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में भेज दिया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है.वही पर बालक के मृतक शरीर का पंचनामा कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

Rewa news:रीवा में मैगी के नाम पर मिल रहा है जहर! बच्ची की मौत

Leave a Reply

Related Articles