Viral videoविंध्यसिंगरौली

SINGARAULI NEWS 60 लाख की लूट का हुआ खुलासा, बहनोई निकला मास्टरमाइंड, तीन गिरफ्तार

सिंगरौली।

MP SINGARAULI NEWS TODAY जयंत परियोजना के आवासी घर में पिछले दिनों हुई लूट का खुलासा सिंगरौली पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस अंधी लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित के बहनोई सहित उसके दो साथियो को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के कब्जे से 16 लाख रुपए नगद सहित करीब 60 लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के जवाहरात जप्त किया है। दरअसल सप्ताह भर

SINGARAULI SAMACHAR NEWS MP पहले NCL कर्मी डंपर ऑपरेटर के घर में दिनदहाड़े दो नकाबपोश ने लूट को अंजाम दिया। बता दें कि चार दिन की बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम को लूट पर से पर्दाफाश करने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 452 , 392 , 242 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

वहीं सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने एसपी ऑफिस में पत्रकार से चर्चा कर जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि लूट की घटना जयंत परियोजना के आवासीय परिसर में 31 मार्च को दिन के चार बजे के करीब आरोपियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें फरियादिया दयमंती देवी की सूचना के आधार पर जयंत चौकी प्रभारी अभिमन्यु द्विवेदी एवं थाना प्रभारी विंध्यनगर राघवेंन्द्र द्विवेदी तुरंत मौके पर पहुंच कर उक्त घटना का जायजा लिया।

वहीं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर व नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के निर्देशन पर टीम का गठन किया गया। वहीं बीरेंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देते समय आरोपियों ने सिविल मेन्टेनेंस के कर्मचारी बताकर आवास में घुसे थे, और महिला को बाँधकर माकान से 2 नग अटैची और 1 नग ट्राली बैग लेकर नौ दो ग्यारह हो गए।

उक्त घटना का पता लगाने के लिए गठित की गई टीम द्वारा लगातार चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम ने थाना पदमपुर जिला बरगढ़ (उड़ीसा) पहूंचकर पुलिस द्वारा दबिश दी गई । जिसमें फरियादिया के बहनोई पदमलोचन 34 वर्ष की गिरफ्तारी में कामयाबी मिली। वहीं लंबी पूछताछ के बाद उसने लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपी

साथियों के बारे में बताया। पुलिस की ढ़ेरो मशक्कत के बाद पुलिस ने सोना चांदी व हीरे के आभूषण सहित 16 लाख 35 हजार 300 रुपये नगद बरामद किए। जिसमें सोना 850 ग्राम वा चांदी 500 ग्राम बताई जा रही है।

बता दें कि पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जब आरोपियों के पास से गहनों को बरामद कर लिया गया इसके पहले फरियादिया द्वारा उक्त घटना के संबंध में रिपोर्ट के दौरान 50 से 60 हजार कि लूट होना बताया गया था। लेकिन जब पुलिस ने आरोपियों के पास गहने बरामद किए तो उनकी कीमत 60 हजार से बढ़कर 60 लाख में बदल गई। वहीं पत्रकारों से चर्चा के

समय पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि एनसीएल के डिप्टी मैनेजर द्वारा फरियादिया के घर दो अटैची रखवाया गया था। लेकिन रिपोर्ट लिखवाते समय फरियादिया को यह बात मालूम नहीं थी। लेकिन उन्हीं अटैचियों से भारी भरकम नोट के बंडल सोने-चांदी व हीरों के आभूषण पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने बताया कि घटना के पहले

फरियादिया अपनी बहन उड़ीसा निवासी से घर में रखे गहनों के बारे में चर्चा की थी। यह बात उसके बहनोई अनिल ने सुन ली थी। जिसके बाद उसके व उसके साथियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं लूट के दौरान फरियादिया को जान से मारने की धमकी दी गई थी, लेकिन उसे किसी प्रकार से शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया गया। और घटना को अंजाम दिया गया साथ ही मुख्य आरोपी सड़क में हेलमेट लगाकर खड़ा हुआ था।

पुलिस की इस कामयाबी को देखकर पुलिस अधीक्षक ने उक्त गठित टीम के सभी पुलिस कर्मियों को नकद रूप से पुलिस की करने का घोषणा की। उक्त कार्यवाही में एसपी ने बताया कि जयंत की लूट की घटना का पर्दाफाश करने में सराहनीय योगदान

देने वालों में विंध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंन्द्र द्विवेदी ,कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय,नवानगर थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह,जयंत चौकी प्रभारी अभिमन्यु द्विवेदी,उप निरिक्षक जितेंद्र सिंह भदौरिया,एनपी तिवारी

,सहायक उप निरिक्षक केपी सिंह,अमित द्विवेदी,उमेश द्विवेदी,जीवेन्द्र मिश्रा,त्रिवेणी पाल,राजबहोर तिवारी,प्रधान आरक्षक जानकी तिवारी ,अमरजीत पाल,आनंद पटेल,पंकज सिंह,जगत द्विवेदी,कमल जागीरदार,शिवम सिंह,अजय सिंह,अभिमन्यु द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही है।

ALSO READ

Bhojpuri Singar शिल्पी राज ने नये साल पर फैंस को किया ये मैसेज

#SINGARAULI NEWS , #MP,

Leave a Reply

Related Articles