Tech

Diwali offer :samsung, vivo, apple, स्मार्टफोंस पर बेस्ट डिस्काउंट!

Diwali offer:दिवाली पर कई फोंस पर भारी छूट

 

 

 

 

Diwali offer:दिवाली करीब आ चुकी है ऐसे में सभी मोबाइल कंपनियां दिवाली के मौके पर ग्राहकों को भारी छूट पर स्मार्टफोन उपलब्ध करवा रहे हैं. ई-कॉमर्स जैसी वेबसाइट पर स्मार्टफोन आदि कम कीमत पर मिल रहे हैं. एप्पल सैमसंग वनप्लस जैसी कंपनियों ने दिवाली सेल का घोषणा कर चुकी हैं. अगर आप दिवाली पर किसी को स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो डिस्काउंट पर स्मार्टफोन खरीदने का बेहतरीन मौका है.

 

Samsung Galaxy सीरीज पर छूट

सैमसंग कंपनी ने हाल ही में S23 Fe को लांच किया था जो कि इस समय 25% की छूट के साथ 4999 में मिल रहा है. गैलेक्सी फोन S 61999 की कीमत पर उपलब्ध है.इसके साथ ही कंपनी गैलेक्सी f23 गैलेक्सी mo4 पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है.

 

Xiaomi और redmi के स्मार्टफोन पर ऑफर

Xiaomi और redmi पर 50% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. Redmi note 12 pro 5G को 17999 में खरीदा जा सकता है. इसमें बेहतरीन लाभ के साथ ग्राहक ₹3000 के एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त कर पाएंगे. Redmi A2 5219 में उपलब्ध है.
Xiaomi 13 pro को 69999 में डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है और ग्राहक 5000 की एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं.

diwali offer
diwali offer

 

रियलमी पर डिस्काउंट

रियलमी डिअर टू शाइन नाम से दिवाली ऑफर लॉन्च किया गया है. जिसमें realme 11 pro 5G सीरीज realme 5G को खरीदा जा सकता है.realme c53 को 9999 मे ख़रीदा जा सकता है. Realme c55 और realme c51 899 और 7099 रुपए में खरीद सकते हैं.

 

Vivo पर ऑफर

 

ICICI, SBI, HSBC, YES OF BADODA, IDFC FIRST बैंक और की मदद से भुगतान करने पर वो x90 और वीवो V29 ₹10000 तक कैशबैक मिल सकता है.

 

एप्पल पर ऑफर

इस साल दिवाली में एप्पल आईफोन 15 सीरीज पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप आईफोन 15 प्रो आईफोन 15 प्रो मैक्स खरीदने हैं तो 6000 का डिस्काउंट मिलेगा. Apple पुराने स्मार्टफोन के लिए 67800 तक की ट्रेड इन वैल्यू ऑफर कर रहा है.

Diwali tv offer:दिवाली से पहले स्मार्ट टीवी खरीदने पर बड़ी छूट जबरदस्त हो रही है बिक्री

 

Plain Crash In Rewa MP: रीवा में ट्रेनी प्लेन हुआ क्रैश, एक पाइलट की मौत

Leave a Reply

Related Articles