Newsराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

Christmas 5G smartphones sale :क्रिसमस सेल पर पाएं स्मार्टफोन पर बंपर छूट

Christmas 5G smartphones sale:क्रिसमस सेल पर बड़ा ऑफर

Christmas 5G smartphones sale:आजकल के दौर में स्मार्टफोन का चलन सबसे ज्यादा है.लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन मौजूद है.दुनिया भर में स्मार्टफोन यूजर्स की तादाद बढ़ती जा रही है.क्रिसमस का त्यौहार नजदीक आ चुका है. ऐसे में 5G स्मार्टफोन चलाने के शौकीन व्यक्तियों के लिए क्रिसमस के मौके पर बड़ा ऑफर सामने आया है.भारत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद हर कोई 5G फोंस का लुफ्त तो उठाना चाहता है. ऐसे में त्योहार के सीजन में 5G स्मार्टफोन की सेल लग चुकी है.

5G स्मार्टफोंस की लिस्ट

 

Realme NARZO 60 PRO 5G

 

Realme NARZO 60 PRO 5G फोन 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन क्रिसमस सेल पर 3000 की छूट के साथ दे रहा है.अभी से 20999 रुपए में खरीदा जा सकता है.इस फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 माह की बैटरी दी गई है.

smartphone
smartphone

Realme Narzo 60 5G

 

 

Realme NARZO 60 5G इस फोन में 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले 5G फोन में ₹2500 की छूट दी जा रही है.इसमें 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा रहा है. इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया जा रहा है इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएच की बैटरी उपलब्ध रहेगी.

Realme NARZO N55

 

Realme NARZO 55 में 6GB रैम 128 जीबी के स्टोरेज रहेगी.और यह 5G फोन 3000 की छूट पर मिल रहा है. क्रिसमस के मौके पर सेल के दौरान 9999 में खरीदा जा सकता है.फोन की बैटरी में है जो 29 मिनट में चार्ज की जा सकती है.

क्रिसमस के त्योहार पर अमेजॉन में छूट

 

क्रिसमस के त्योहार पर स्मार्टफोंस के अलावा अमेजॉन क्रिसमस ट्री पर 88% की छूट दे रहा है 2 फीट वाले क्रिसमस ट्री की कीमत ₹349 तय की गई. है.

 

bank holiday in christmas:क्रिसमस के पर्व पर 5 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक जानिए कहां रहेगी छुट्टी

Leave a Reply

Related Articles