भोपाल

Bhopal News:कोरोना संक्रमित महिला से दुष्कर्म, महिला की गंभीर स्थिति मे हुई मौत

भोपाल (bhopal news ) : भोपाल मेमोरियल अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला से दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है, इसके बाद अस्पताल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि घटना 1 महीने पहले की बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला

Bhopal Today News : मामला भोपाल के भोपाल मेमोरियल अस्पताल का बताया जा रहा है, जहां अस्पताल में एडमिट कोरोना संक्रमित महिला के साथ वार्ड बॉय ने पिछले 6 अप्रैल को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

घटना 6 अप्रैल की रात की बताई जा रही है, बताया गया कि आरोपी वार्ड बॉय सुबह 4:00 बजे चेकिंग के बहाने अंदर आया,

और महिला के शरीर के विभिन्न हिस्सों को छूने लगा,

इसके बाद महिला को बाथरूम में ले गया, जहां महिला के साथ जोर जबरदस्ती कर उसकी सलवार उतारने को कहने लगा,

लेकिन महिला द्वारा मना किए जाने पर वापस वार्ड में आकर जबरन महिला के बेड पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

उसके बाद महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई, और वह वेंटीलेटर पर चली गई, और अगले दिन उसकी मौत हो गई।

घटना की सारी जानकारी महिला ने नर्सिंग स्टाफ जिंसी को दी थी,

आदतन अपराधी है आरोपी

बताया गया कि ऐसी ही एक अन्य घटना तीन-चार दिन पहले अस्पताल की ही नर्सिंग स्टाफ के साथ घटी ।

जहां आरोपी सफाई के बहाने 3:00 बजे रात नर्स के कमरे में आया, जहां नर्स सो रही थी,
उसने उसकी कलाई पकड़ी, तभी नर्स की आंख खुल गई,
उसने इसका विरोध किया तो वह और अश्लील हरकतें करने लगा, और महिला के प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाकर छूने लगा,

इसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने आवाज लगाई, तो आरोपी वहां से भाग निकला।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

अब एक महीने बाद पुलिस ने आखिरकार मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया,

घटना प्रकाश में आने के बाद अस्पताल प्रबंधन के ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं,

आखिर कोरोना संक्रमित महिला के साथ दुष्कर्म के एक महीने बाद रिपोर्ट क्यों नहीं करवाई गई??

अस्पताल प्रबंधन ने यह बात महिला के परिजनों को क्यों नहीं दी?

अस्पताल प्रबंधन ने एक चिट्ठी पुलिस को दी है, इसमें दावा किया गया है कि यह चिट्ठी उस महिला के द्वारा दी गई है,

उस चिट्ठी पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं,
क्या वो चिट्ठी असली है?

ALSO READ

Rewa LOKAYUKT: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 12 हजार रिश्वत लेते मैनेजर गिरफ्तार

One Comment

Leave a Reply

Related Articles