मध्यप्रदेशराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

Indore New collector : इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी का तबादला,आशीष सिंह होंगे इंदौर के नये कलेक्टर (Aashish singh indore new collector )

Indore new collector:मध्यप्रदेश में मोहन सरकार कर रही है बड़े प्रशासनिक फेरबदल

Indore New collector : इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी का तबादला,आशीष सिंह होंगे इंदौर के नये कलेक्टर (Aashish singh indore new collector )

 

Indore new collector:मध्यप्रदेश में मोहन सरकार कर रही है बड़े प्रशासनिक फेरबदल

 

 

 

 

Indore New collector: मध्यप्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल जारी है.प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इंदौर और भोपाल के कलेक्टर को बदल दिए गए हैं. भोपाल कलेक्टर(Aashish singh indore new collector ) आशीष सिंह को इंदौर का कलेक्टर बनाया गया है. उनकी जगह पर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. जबकि इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी का तबादला कर दिया गया है.

 

Indore New collector: Indore Collector Ilaiah Raja T transferred, Ashish Singh will be the new collector of Indore (Aashish Singh Indore new collector)

 

 

 मध्यप्रदेश में हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल

 

 

 

प्रदेश के (cm mohan yadav)मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी को तबादला करते हुए प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल की जिम्मेदारी सौंप गई है. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को इंदौर का कलेक्टर बनाया गया है.वहीं पर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम से मुक्त करते हुए भोपाल कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

 

 

 

 7 IAS अधिकारियों को किया गया इधर से उधर

 

 

 

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने कलेक्टर के साथ साथ IAS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.जिसमें गोपाल चंद्र को रीवा संभाग रीवा एवं आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल ( अतिरिक्त प्रभार) की जिम्मेदारी सौंप गई है.

 

 

रीवा में सीएम मोहन यादव की संभागीय बैठक से पहले कमिश्नर अनिल सुचारी को हटाने का निर्णय लिया गया है. अब उन्हें मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

 

 

संजय गुप्ता को श्रम आयुक्त मध्यप्रदेश इंदौर की जिम्मेदारी दी गई है.उन्हें सचिव मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग से हटा दिया गया है.

 

 

 

श्रीकांत भनोठ को आयुक्त से संचालक नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल में जिम्मेदारी दी गई है.

 

 

 

 प्रदेश की सरकार ले रही है बड़े फैसला

 

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री करने के बाद डॉक्टर मोहन यादव फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं.वह लगातार प्रदेश के जिलों में संभागीय स्तर की मीटिंग कर रहे हैं.और लगातार बड़े एक्शन ले रहे हैं. इस कार्यवाही के तहत कलेक्टर और IAS अधिकारियों को बदल गया है.

Rewa news:रीवा,सीधी, मऊगंज,सतना के वाहन चालक हो जाएं सावधान! 15 जनवरी से बदल जाएगा ये नियम

Leave a Reply

Related Articles