उत्तरप्रदेश

malti chauhan death:गोरखपुरिया भौजी ने उठाया मालती की मौत से पर्दा, मुश्किल में विष्णु राज

malti chauhan death:मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 

 

 

malti chauhan death:फेमस युटुबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ शव मिला है. मालती चौहान की मौत से हर कोई हैरान है. मालती चौहान यूट्यूब के माध्यम से हर किसी का मनोरंजन करती थी. ऐसे में उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. मालती चौहान की मौत पर गोरखपुरिया भौजी ने पर्दा उठाया है.मालती चौहान और उनके पति विष्णु चौहान के बीच विवाद था.इस विवाद को खत्म करने के लिए गोरखपुरिया भौजी ने दोनों की सलाह करने में मदद की थी.इस बात का खुलासा स्वयं गोरखपुरिया भौजी ने किया है. मालती की मौत से गोरखपुरिया भौजी को काफी धक्का लगा है.

 

गोरखपुरिया भौजी ने मालती की मौत को कहा मर्डर

 

गोरखपुरिया भौजी यूट्यूब चैनल चलाती हैं.वह अपने अक्सर बेहतरीन अंदाज के लिए हर किसी का दिल जीत लेती है.उन्हें यूट्यूब पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. मालती चौहान की मौत पर गोरखपुरिया भौजी ने अपना रिएक्शन दिया है.उन्होंने कहा है कि मालती की मौत संदिग्ध नहीं है. बल्कि यह एक मर्डर है.इस मामले में जो भी दोषी है.उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए.बता दें कि मालती की मौत से उनके फैंस मे बहुत ज्यादा गुस्सा है.हर कोई दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है.पुलिस ने इस पूरे मामले को दर्ज करते हुए मालती चौहान के पति विष्णु को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

malti chauhan death
malti chauhan death

 

मालती के पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप

 

बता दें कि मालती की संधि परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है.इस पूरे मामले में मालती के पिता दीपचंद चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बेटी मालती चौहान की ससुराल में हत्या कर दी गई है. उन्होंने ससुराल वालों पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने के साथ हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर 304 भी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.मालती के मृतक शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब है कि बीते कुछ महीनो से मालती और उसके पति विष्णु के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था.दोनों के बीच विवाद इतना गहरा हो गया था कि यूट्यूब वीडियो के माध्यम से एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. अब मालती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. मालती के मौत से विष्णु चौहान की मुश्किलें बढ़ गई हैं.पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

 

mp election :मध्यप्रदेश में किसे जीता रहा है फलोदी सट्टा बाजार!

 

 

 

Leave a Reply

Related Articles