सीधी

Subedar BHAGWAT PRASAD PANDEY : का दिखा अलग अंदाज

BHAGWAT PRASAD PANDEY : फिर एक बार सूबेदार दरोगा भागवत पांडे सुर्खियों में बादाम खिला कर लोगों को दे रहे हेलमेट लगाने की समझाइश।

MP SIDHI VIRAL DAROGA BHAGWAT PRASAD PANDEY : सीधी पुलिस में चर्चित एक नाम भागवत प्रसाद पांडे जो अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहा करते हैं आज फिर एक बार सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे सम्राट चौराहा स्थित पुरानी ट्रैफिक पुलिस चौकी के पास बाइक से जा रहे लोगों को हेलमेट लगाने की समझा बादाम खिला कर दे रहे हैं।


दरोगा सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारा जन जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहा करता है कभी लोगों को गुलाब देकर तो कभी लोगों को बादाम खिला कर ताकि लोगों क मनोबल यातायात नियमों का पालन करने को लेकर बढ़ता रहे।

अक्सर सड़क हादसे दुर्घटना में लोगों को की जान सर में गहरी चोट आने की वजह से हो जाया करती है जिससे हेलमेट पहनना अति आवश्यक है जिस प्रकार से रोजमर्रा में कई चीजें परम आवश्यक होती है उसी प्रकार बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनना भी बहुत आवश्यक है।


हेलमेट ना पहनने से कितनों की चिराग बुझ गए कितने घर से बेघर हो गए यह बात का एहसास तब होती है जब हादसा हो जाता है और घर में मातम पसर जाता है।
आइए बात करते हैं सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे से किस तरह से बादाम खिलाकर हेलमेट लगाने को लेकर लोगों का मनोबल बढ़ा रहे हैं।

ALSO Sidhi Breaking :तलाश है गुमशुदा की नाम है आनंद विश्वकर्मा।

Leave a Reply

Related Articles