VIPRA SEWA SANGH NEWS मेडिकल और आईआईटी में चयनित छात्र छात्राएं डॉक्टर समाजसेवी और पत्रकार सम्मानित किये गए
VIPRA SEWA SANGH NEWS नेपाल से भी आए अतिथि हुए सम्मानित
- विप्र सेवा संघ क़ा स्थापना दिवस समदड़िया होटल न्यू बस स्टैंड में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ला जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. इलैया राजा टी. कलेक्टर रीवा विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनीत भसीन जी पुलिस अधीक्षक रीवा.डॉ.केके परौहा जी, नेपाल से आई प्रो. सरिता उप्रेती जी रही रहे.
- कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर शंकराचार्य और भगवान परशुराम जी पूजा अर्चना कर की गई तत्पश्चात स्वागत उदबोधन किया गया विप्र सेवा संघ के कार्यों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से दिखाया गया.
- इसके तत्पश्चात मेडिकल में चयनित छात्रों का सम्मान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मेडिकल में चयनित छात्र छात्राएं, आईआईटी में चयनित छात्र, डॉक्टर समाजसेवी और पत्रकार भाइयों का सम्मान समारोह किया
- गया.
- योद्धा सम्मान समारोह किया गया मेडिकल मे़ चयनित छात्र छात्राएं उत्कल तिवारी रुद्राक्षी शुक्ला राज तिवारी आदय़ा शुक्ला क़ो विप्र गौरव सम्मान से किया सम्मानित
आई आई टी मे़ चयनित छात्र सुभांग त्रिपाठी भी विप्र गौरव सम्मान से सम्मानित
40 लोगों क़ा किया गया सम्मान
विप्र सेवा संघ के स्थापना दिवस कार्यक्रम मे़ मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ला पूर्व मंत्री अध्यक्षता डॉ. इलैयाराजा टी कलेक्टर रीवा रहे जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ.के के परौहा जी नेपाल से आई सरिता उप्रेती जी रहे विप्र सेवा संघ अपने सफलता 5 वर्ष पुरे कर और सामजिक सरोकार के हर क्षेत्र मे़ भूमिका निभाई.
कलेक्टर महोदय ऩे बताया की जरूरतमंद की मदत करना ही संगठन का उदेश्य है़.
और पीड़ितो की मदत लगातार हर छेत्र मे़ कर रहे है मुख्य अतिथि ऩे अपने उदघोषण मे़ बताए की य़े देश का सबसे बड़ा संगठन है़ जो ISO सर्टिफ़ाइड है और लगातार जमीनी स्तर पर कार्य क़र रहा है विप्र सेवा संघ द्वारा भव्य धर्मशाला मे़ भी बनाया जा रहा है.
कोरोना योद्धा सम्मान मे़ सरिता उपरेती नेपाल डॉ. वी .डी. त्रिपाठी कर्डोयोलोजस्ट, डॉ.रोहन द्विवेदी , नेफ्रौ.डॉ. विद्या त्रिपाठी , नेफ्रौ. ,एस एन तिवारी , ,डॉक्टर अनीता तिवारी ,डॉक्टर नीलम पांडे शीतल अग्निहोत्री ,संतोष मिश्रा अमन मिश्रा , डॉक्टर के. के .परोहा, विद्यावरिधी तिवारी निरीक्षक, अंकिता मिश्रा ,
उप निरीक्षक अखिलेश कुशवाहा दिलीप तिवारी रहे।
पत्रकारों में बृजेश दुबे, मृगेन्द्र सिंह ,लोकमन शुक्ला, देवेंद्र सिंह ,तेज प्रताप सिंह ,उपेंद्र दिवेदी, संदीप गुप्ता पीयूष पांडे ,शशिकांत मिश्रा रामानंद पांडे ,और अमर मिश्रा, विवेक द्विवेदी , अहद कुरेशी अमित पांडे सम्मानित किये गए
अतिथि जनों के आशीर्वचन के बाद भोजन प्रसाद कराया गया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राजीव शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आरती तिवारी राष्ट्रीय जन संपर्क अधिकारी पुष्पा शर्मा राष्ट्रीय सह सचिव,दिनेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक,
धर्मेंद्र मिश्रा सरंक्षक, प्रो. महेश शुक्ला, शिव प्रसाद दिवेदी, रमाकांत पाण्डे समाजसेवी, प्रकाश मिश्रा, आनंद भूषण पाण्डे, डॉ.रंजना मिश्रा, हेमंत द्विवेदी विनय त्रिपाठी जानवी गौतम योगेंद्र गौतम मंटू द्विवेदी नीरज दुबे, डॉक्टर एस न तिवारी जी अमित पाठक विनीत गर्ग जेपी मिश्रा रमायण पाण्डे श्याम मिश्रा धनंजय चतुर्वेदी राजेश शुक्ला आदि पदाधिकारी शामिल रहे.
ALSO MP News: दोस्त की बेटी के साथ चाकू की नोंक पर घर में घुसकर रेप
#VIPRA SEWA SANGH NEWS,