रीवाविंध्य

Rewa News MP: बर्थडे के दिन घर में घुसकर छात्र को मारी गोली, हालत गंभीर

Rewa News MP: Student shot at home on birthday, condition critical

MP NEWS TODAY :रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

Rewa News MP : रीवा(Rewa) जिले में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को जमकर ताण्डव मचाया। चंद घंटे के भीतर जिले में 2 सनसनीखेज वारदातों ने पुलिस महकमें को भी सकते में डाल दिया है।

बदमाशों ने पहले जिला मुख्यालय के गोविंदगढ़ (Govindgadh )में युवक की हत्या कर लाश को पत्थरों के नीचे दबा दिया जिसके महज 1 घंटे बाद ही शहर में घर के अंदर बर्थडे पार्टी मना रहे कक्षा 10 वीं के छात्र पर चाकू से हमला कर गोली मार दी। चाकू व गोली के हमले से घायल छात्र को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

दरअसल गोली चालन की घटना शहर के विश्वविद्यालय थाना (Rewa University Thana) क्षेत्र इंदिरा नगर की है। जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर निवासी 17 वर्षीय अमनराज खान कक्षा दसवीं का छात्र है।

बताया गया कि छात्र का आज बर्थडे था जिस मौके पर घर में ही पार्टी का आयोजन था। घर में बर्थडे की तैयारी लगभग पूरी ही हो चुकी थी और परिजन सहित दोस्त केक काटने का इंतजार कर रहे थे तभी आधा दर्जन की संख्या में आए बाईक सवार बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए और भीड़ के बीच मौजूद छात्र को टारगेट कर पहले चाकू से हमला किया फिर गोली मारकर भाग खड़े हुए।

घटना के दौरान दो फायर हुए जिनमें से एक गोली छात्र को लगी है। घर के अंदर अचानक से हुई इस घटना के दौरान वहां मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। घायल हुए छात्र को परिजन द्वारा अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

इधर घटना की खबर लगते ही पुलिस(Rewa Police ) अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई है। हालांकि छात्र पर उसके जन्मदिन पर ही यह जानलेवा क्यों हुआ इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन घायल छात्र के साथ साथ उसके दोस्त और परिजन हमलावरों को अच्छी तरह से जानते और पहचानते हैं। फिलहाल पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। MP breaking : मध्यप्रदेश में फर्जी डीएसपी बनकर वसूले 7 करोड़ रूपये, हो जाइये सावधान!

#Rewa News MP, #MP NEWS TODAY

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.